/newsnation/media/media_files/2025/08/28/women-fashion-video-viral-2025-08-28-12-29-33.jpg)
सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज की सोच और ट्रेंड्स का आईना भी बन चुका है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है कभी किसी का टैलेंट, तो कभी किसी की सोच. इन दिनों एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब "नजर से बचाव" केवल दुकान या ट्रक तक सीमित नहीं रहा. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार या फिर रेप या दुष्कर्म जैसी घटनाओं के बीच अब एक महिला का फैशन ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
वायरल फैशन और फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक महिला का ब्लाउज दिखाया गया है, जिसके पीछे मिर्ची और नींबू की डिजाइन है और साथ में लिखा है, "बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला." यह वही लाइन है जिसे अक्सर हम ट्रकों के पीछे या दुकान के बाहर पढ़ते हैं। लेकिन अब यह एक परिधान का हिस्सा बन चुकी है. इस अनोखे फैशन आइडिया को देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं, कुछ हैरान हैं, तो कुछ इसे 'देसी इनोवेशन' भी कह रहे हैं.
क्या यह एक नया ट्रेंड बन सकता है?
भारत में अंधविश्वास और फैशन, दोनों का अपना ही महत्व है। कई बार ये दोनों आपस में मिलकर एक नया ट्रेंड बना देते हैं. इस फोटो में भी यही देखने को मिल रहा है एक पारंपरिक सोच को आधुनिक फैशन में बदलने की कोशिश। सवाल यह है कि क्या यह एक बार की बात है या फिर आने वाले समय में हमें ऐसे और भी कपड़े देखने को मिलेंगे जो ‘नजर’ से बचाव का संदेश देंगे?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
फोटो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था और बहुत ही कम समय में इसे हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स मिल चुके हैं. कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी की मिसाल बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे भारतीय समाज की गहराई से जुड़ी सोच का प्रतीक मानते हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया, “अब ट्रक के बाद इंसान भी खुद को डेकोरेट करने लगे हैं नजर से बचने के लिए.”
अब तो बात दुकान और ट्रक से बहुत
— Sunil Dutt (@itssunildutt) August 28, 2025
आगे निकल चुकी है
😂😂 pic.twitter.com/fi6DIo9TvR
फैशन, सोच और सोशल मीडिया की तिकड़ी
यह वायरल फोटो सिर्फ एक मजेदार ट्रेंड नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे परंपराएं और मान्यताएं हमारे रोजमर्रा के जीवन और यहां तक कि फैशन में भी जड़ें जमाए हुए हैं. सोशल मीडिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती चाहे वह नजर से बचने की बात हो या उसे पहनने की!
य़ह भी पढ़ें - YouTube: यूट्यूब देखने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे! हर महीने देना होगा इतना चार्ज