/newsnation/media/media_files/2025/04/28/3vfad9PP9orPVE5JotbU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आप माथा पकड़ ले. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ऐसा स्टंट करती है, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो छाया हुआ है.
पेड़ के ऊपर महिला ने किया डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऊंची पहाड़ी के ऊपर एक पेड़ पर खड़ी है. महिला पेड़ पर खड़े होकर डांस कर रही है. महिला का ये डांस अपने आप में खतरनाक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पेड़ के ऊपर अपने कमर पर हाथ रखकर मस्ती में डांस कर रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि महिला अगर ऊपर से गिरती है तो उसकी मौत भी हो सकती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कश्मीर का है. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यूजर्स ने महिला को ट्रोल किया
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब एक दिन सुनिएगा कि इस महिला की मौत रील बनाने के दौरान हुई. वीडियो पर कई यूजर्स महिला को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस महिला के ऊपर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने की ये खास मांग, बोला- पत्नी नहीं मुझे भारत से चाहिए ये लोग
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: हमले से पहले आतंकियों ने चीनी ऐप्स और सैटेलाइट फोन का किया था इस्तेमाल, हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us