New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/HhmMSoriVtXJyh04IgUN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें महिला और एक पुरूष के बीच सीट को लेकर फाइट करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने फनी रिएक्ट किया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई है. इतनी भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पीक ऑवर का नजारा होगा, जहां ऑफिस से घर जा रहे लोगों को देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से बैठा हुआ है, फिर वो एक महिला से बहस करने लगता है. दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है, ये तो साफ नहीं है, लेकिन देख अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बहस सीट को लेकर चल रही है. आगे यही होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी सीट छोड़कर महिला को दे देता है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि युवक बड़े आराम से महिला को सीट दे देता है. ऐसे हालात में लोग अपना आपा खो देते हैं लेकिन यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस दौरान एक महिला कहती है कि भाई साहब आप तो वायरल हो जाएंगे. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली मेट्रो का है, हालांकि न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार सीट को लेकर झगड़े देखने को मिलते हैं. कई बार महिलाएं अपने निजी मामलों को लेकर भी लड़ती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद भी सभी ने हैरानी जताई है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं था.
महिला खड़े होकर भी ट्रैवल कर सकती थी. वहीं, कई लोगों ने पुरुषों के अधिकार के बारे में बात भी कही है. इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
A man has too deal with this after 9-5 for a seat😡
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) March 31, 2025
It's not even the reserve seat.#delhimetro pic.twitter.com/YSKYNyN5bU
ये भी पढ़ें- स्कूल से लौट रहे बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, सामने आया वीडियो