/newsnation/media/media_files/2025/08/26/viral-video-news-6-2025-08-26-17-31-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ी एक बच्चों की वैन पर अचानक एक महिला हमला कर देती है. घटना इतनी अचानक होती है कि वैन में बैठे छोटे-छोटे बच्चे घबरा जाते हैं और तुरंत बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगते हैं.
महिला की स्थिति नहीं लगती है सही
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला का व्यवहार सामान्य नहीं है. उसके हाव-भाव से यह आभास होता है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है या किसी गंभीर तनाव में है. जिस तरह से वह बच्चों की वैन पर हमला करती है, उससे वहां मौजूद लोग भी सकते में आ जाते हैं.
बच्चे भागने लगते हैं
हमले के दौरान मासूम बच्चे जान बचाने के लिए वैन से बाहर निकलकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं. इस बीच महिला की हरकतें और भी विचलित कर देने वाली नजर आती हैं. उसकी हालत देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः उसके साथ हाल ही में कोई घटना घटी है, जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ प्रतीत होता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. तमाम यूजर्स ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों के स्कूल वाहन पर हर समय सुरक्षा गार्ड या जिम्मेदार व्यक्ति का होना जरूरी है, ताकि ऐसी किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटा जा सके.
फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, लेकिन यह घटना कहां की है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. इस वीडियो ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
.क्या महिला सचमुच मानसिक रूप से बीमार है या फिर किसी और वजह से उसने यह कदम उठाया? सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे मामलों से बचाव के क्या इंतजाम किए जाने चाहिए?
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों ने उठाया झाड़ू, वायरल वीडियो ने खड़े किए सफाई व्यवस्था पर सवाल