/newsnation/media/media_files/2025/01/31/rm9yrE3KEZ1Jb4xfNU7o.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने अनोखे होते हैं कि लोगों को हैरान कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक सफेद हिरण दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं और सवाल कर रहे हैं, क्या सच में सफेद हिरण होते हैं?
पहाड़ी इलाके में दिखा सफेद हिरण
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी इलाके में बर्फ से ढकी सड़क के किनारे सफेद रंग का एक हिरण खड़ा है. वीडियो एक कार से रिकॉर्ड किया गया है, जिससे यह और भी असली नजर आ रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो AI से बनाया गया हो सकता है, क्योंकि आजकल टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस तरह के एडिट किए गए वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
क्या भारत में पाए जाते हैं सफेद हिरण?
बता दें कि सफेद हिरण मुख्य रूप से साउथ कनाडा, पेरू और अमेरिका के जंगलों में पाए जाते हैं. ये जानवर दुर्लभ प्रजातियों में आते हैं और बहुत कम देखने को मिलते हैं. हालांकि, भारत में भी कुछ हिस्सों में सफेद हिरण देखे जाने की खबरें आई थीं, लेकिन यहां इनकी संख्या बेहद कम है और ये विलुप्त होने की कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें- बाघ और भालू के बीच खूनी संघर्ष, जंगल से सामने आया खतरनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का अनोखा करिश्मा बता रहे हैं, तो कुछ को यह एडिटेड वीडियो लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, “अगर यह असली है, तो यह बहुत ही दुर्लभ नजारा है!” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “आजकल AI से कुछ भी संभव है, इसकी पुष्टि होनी चाहिए.” कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ऐसे हिरण होते हैं. भारत में भी देखें गए हैं तो बिल्कुल एआई एडिटेड नहीं है.
I actually thought someone had left an ice sculpture by the side of the road then an ear moved! So rare & beautiful!🦌✨ pic.twitter.com/Aj2X8lBxus
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 30, 2025
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ और अजगर की खतरनाक भिड़ंत, वायरल वीडियो में दिखा रोमांचक नजारा