/newsnation/media/media_files/2025/07/05/wife-surprise-video-viral-on-social-media-2025-07-05-12-39-47.jpg)
Viral Video: पति और पत्नी के रिश्तों को लेकर भले ही इन दिनों कई तरह की घटनाएं सामने आ रही हों और इस पर सवाल भी उठ रहे हों, लेकिन ये रिश्ता कितना पवित्र और प्यारा है इसका अंदाजा आप एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. दरअसल सोनम हो या फिर मुस्कान जिन्होंने अपने पति को ही मौत के घाट उतार कर इस पवित्र रिश्ते को बदनाम किया हो लेकिन अब भी देश में ऐसी पत्नियां हैं जो पति की हर छोटी चीज का ध्यान रखती हैं.
ऐसी ही एक पत्नी ने अपने पति को सरप्राइज गिफ्ट दिया है. खास बात यह है कि पत्नी की ओर से मिले इस सरप्राइज गिफ्ट को देख पति इतना इमोशनल हो गया कि उसके आंसू ही छलक पड़े.
वायरल हो गया पति-पत्नी के प्यार का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पत्नी अपने पति के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेकर आती है. दरअसल पत्नी अपने पति को उसकी पसंदीदा बाइक गिफ्ट करती है. इस गिफ्ट को देखकर पहले तो पति समझ ही नहीं पाता है कि क्या हुआ. इस बीच उसका बेटा खुशी से उछल पड़ता है.
वहीं धीरे-धीरे पति के समझ में आता है और उसके चेहरे का भाव बदलने लगता है. पहले पति खुश होता है फिर पत्नी को गले लगा लेता. इसके बाद वह भावुक हो जाता है उसके आंसू छलक पड़ते हैं. पति और पत्नी दोनों ही इस खुशी के पल पर भावुक हो जाते हैं.
यूजर्स ने दिए ऐसे कमेंट्स
वहीं इस प्यारे से वीडियो को देखकर यूजर्स भी भावुक नजर आए. उन्होंने भी एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- पुरुष जो कभी किसी चीज की उम्मीद नहीं करता उसके लिए सरप्राइज, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वो बीवी की खुशियां पूरी करने के लिए ही कमा रहा था, लेकिन बीवी उसकी खुशी और सपने के लिए पैसे बचा रही थी. सो क्यूट , वहीं एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- फाइनल पति-पत्नी को लेकर कुछ अच्छा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें - पापा की असली परी! पहले दिन स्कूल जाने से डर रही बिटिया को पिता ने ऐसे पहुंचाया, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो