/newsnation/media/media_files/2025/03/24/MobmyHK1gdUrBbpJvzAL.png)
पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो Photograph: (social Media )
Viral Video: पत्नी को पीटने के मामले तो समाज में अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक पत्नी, अपने पति को कमरे में बंद कर धुआंधार पिटाई कर रही है. यह घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले की है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले से जहां एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति को कमरे में बंद कर पीटती नजर आ रही है. इस घटना का वीडियो कोई और नहीं बल्कि पिट रहा पति ही बना रहा है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है इसलिए अब जब भी पत्नी उसे बुलाती है तो वह मोबाइल चालू कर वीडियो बनाने लगता है. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने पीटा
सतना के कोलगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कैंप में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. घटना कई महीने पुरानी बताई जा रही है जिसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जिसमे एक महिला घर के कमरे में बंद कर अपने पति पीटते नजर आ रही है. पिटने वाले पति का नाम अंकित और पत्नी का नाम ज्योति वर्मा है.
पति को कमरे में बंद कर पत्नी ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो #SATNA#viralvideo#ILoveGalaxyAI#नबीमुहम्मद_के_बाद_नबी#KLRahul#Miller#BibleWichapas#Visa#Greenland#Denmark#jeddah#Riyadh#Thailand#OssansLoveTHFinalEP#TEN_STUNNERpic.twitter.com/upqHwX2gUl
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 24, 2025
पति ने बताया पत्नी से जान का खतरा
अंकित ने बताया कि 2017 में उसका विवाह ज्योति वर्मा से हुआ था लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. पति की मानें तो पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती हैऔर उल्टा थाने में शिकायत करती है. पति की मानें तो उसे अपनी पत्नी से जान से जान का खतरा है. वहीं वायरल वीडियो पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और आवश्यक जांच कर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: MP News: गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने वाले युवक ने की खुदकुशी, ट्रेन से कटकर दी जान