पाकिस्तान को क्यों कहा जा रहा है 'टंकिस्तान', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो

आतंक के दोस्त पाकिस्तान को लेकर वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान को इन दिनों सोशल मीडिया पर टंकिस्तान भी कहा जा रहा है. क्या है वीडियो और इसकी सच्चाई आइए जानते हैं. 

आतंक के दोस्त पाकिस्तान को लेकर वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान को इन दिनों सोशल मीडिया पर टंकिस्तान भी कहा जा रहा है. क्या है वीडियो और इसकी सच्चाई आइए जानते हैं. 

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Why Pakistan Called Tankistan On Social Media

मौजूदा दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चीज़ वायरल होती रहती है-कभी किसी का डांस वीडियो, कभी मजेदार रिएक्शन, तो कभी किसी अनोखी चीज की झलक। लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा में है, वह न तो कोई एक्टिंग है और न ही मिमिक्री। यह वीडियो आतंक के दोस्त पाकिस्तान को लेकर वायरल हो रहा है. दरअसल पाकिस्तान को इन दिनों सोशल मीडिया पर टंकिस्तान भी कहा जा रहा है. क्या है वीडियो और इसकी सच्चाई आइए जानते हैं. 

Advertisment

क्या है मामला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का नकाब उतर गया। आतंकियों के पनाहगार को भारत और भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। सबसे बड़ी मार जो पाकिस्तान को पड़ी वो सिंधु जल समझौता रद्द करना रहा। इसके बाद से ही पाकिस्तान की कमर टूट गई है। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को टंकिस्तान के नाम से पहचाना जा रहा है। 

क्या है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो को किसी ऊंचे स्थान या छत से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें दूर-दूर तक फैले घरों की छतें नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि हर छत पर 3-4 टंकियां रखी हुई हैं, मानो पूरे मोहल्ले ने "टंकी कलेक्शन मिशन" शुरू कर दिया हो। यही दृश्य इस वीडियो को इतना अनोखा बना देता है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

विजय_haryana.20 का इंस्टाग्राम वीडियो बना ट्रेंड

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर vijay_haryana.20 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.21 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में मौजूद शख्स बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कह रहा है, “भाई, ये देखो कितनी टंकियां! यहां लोग मौसम नहीं, टंकी देखने आते हैं।” यह कमेंटरी भी वीडियो को और मनोरंजक बना देती है।

यूजर्स की क्रिएटिविटी और मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर लोगों ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इसे पाकिस्तान से जोड़ा तो किसी ने अपने गांव की कहानी बयां कर दी। एक यूजर ने लिखा, “ये पाकिस्तान नहीं, टंकिस्तान है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “ये मेरा गांव है भाई, यहां बिजली हफ्ते में एक बार आती है, इसलिए हर घर में 4 टंकियां हैं।”

कुछ लोगों ने इसे भारत के बिजली और पानी संकट की तरफ एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी भी माना है। यह वीडियो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि लोगों की वास्तविक समस्याओं की झलक भी देता है—जहां पानी का संकट इतना गंभीर है कि हर घर को जल संचयन के लिए कई टंकियों की जरूरत पड़ रही है।

वास्तविकता के करीब ये वायरल कंटेंट

टंकियों से भरी छतें न केवल वायरल कंटेंट बन गई हैं, बल्कि हमारे समाज की उस हकीकत को भी सामने लाती हैं, जहां आज भी पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस वीडियो ने हंसी तो बटोरी, लेकिन सोचने पर भी मजबूर किया।

हंसी के पीछे छिपा है संदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने दिखा दिया कि कभी-कभी साधारण चीजें भी जब अनोखे नजरिए से दिखाई जाएं, तो वे बड़ी चर्चा बन सकती हैं। यह टंकियों वाला वीडियो सिर्फ एक मजेदार दृश्य नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और बुनियादी जरूरतों का आईना भी है।

यह भी पढ़ें - जलती चिता से पहली बार कैमरे में कैद हुई आत्मा! क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

Viral News Viral Video Social Media Viral News viral news in hindi Pakistan Viral Video
Advertisment