अरे बाप रे! बीच सड़क जब दो सांपों में छिड़ गई जंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो सांपों के बीच जंग दिखाई दे रही है. हालांकि कुछ इसे सांपों के बीच प्यार भी बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो सांपों के बीच जंग दिखाई दे रही है. हालांकि कुछ इसे सांपों के बीच प्यार भी बता रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Snake Fight Video Viral

सोशल मीडिया वर्ल्ड में आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अपनी अभिव्यक्ति की पूरी आजादी देता है. यही कारण है लोग यहां पर अपने थॉट्स से लेकर अपने अनुभव तक सबकुछ शेयर करते रहते हैं. हालांकि कुछ चीजें यहां पर फेक भी होती है लेकिन लोगों का क्या है जो पसंद आया  उसे आगे बढ़ाया. यही कारण है कि रातों रात कुछ भी वायरल हो जाता है. अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दो सांप के बीच जंग का है. हालांकि कुछ इसे शारीरिक संबंध भी बता रहे हैं. 

Advertisment

क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप से जुड़े वीडियो काफी देखे जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो सांपों के बीच छिड़ी जंग का है. जी हां इन सांपों की जंग को देखकर वहां से गुजरने वाला हर कोई थम गया है.

https://www.instagram.com/ayub_rider28_official.follow/reel/DLM3cPDxLAr/ 

वीडियो में आप देख सकते हैं किसी तरह बीच सड़क पर अचानक दो सांप आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए हैं. पता नहीं इन दिनों के बीच किस बात को लेकर जंग छिड़ी है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ये सांप लड़ नहीं बल्कि शारीरिक संबंध बना रहे हैं. लेकिन सांपों के लिए कहा जाता है वह सबके सामने संबंध नहीं बनाते हैं. बहरहाल इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि ये किसी गांव का है. 

वहीं इस वीडियो में इन सांपों के बीच चल रही जंग को देखकर जहां कुछ लोग वहीं रुक गए हैं वहीं जानवरों का भी यही हाल. सड़क पर दौड़कर आ रही कुछ गाय भी सांपों के बीच चल रही जंग को देख वहीं रुक जाती है. 

क्या है वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ayub_rider28_official.follow के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को अर्शद अली नाम का शख्स ऑपरेट करता है. उन्होंने इस वीडियो शेयर कर लिखा है- ऐसा मंजर देखने को बहुत कम मिलता है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट में ज्यादातर लोगों ने हर-हर महादेव लिखा है. 

snake video viral today snake video viral snake video trending snake video viral news in hindi Viral Video
Advertisment