/newsnation/media/media_files/2025/10/10/viral-video-9-2025-10-10-15-55-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में एक महिला पेड़ के सामने झुककर उसे सलाम करती नजर आती है. वो रो भी रही है, और ऐसा लगता है मानो किसी अपने को खोने का दुख झेल रही हो.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सर्रोगोंदी गांव का है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में कुछ पुराने पेड़ों को एक जमीन व्यापारी के कहने पर काट दिया गया. यह बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली, पूरे गांव में माहौल शोक में बदल गया. कहा जा रहा है कि जिन पेड़ों को काटा गया, वे दशकों पुराने थे और गांव वालों की उनसे गहरी भावनात्मक जुड़ाव था. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
महिला हाथ जोड़कर करती है सलाम
वीडियो में दिखाई दे रही महिला उन्हीं ग्रामीणों में से एक बताई जा रही है. वह पेड़ के सामने खड़ी होकर हाथ जोड़ती है, फिर झुककर सलाम करती है और फूट-फूट कर रोने लगती है. इस दृश्य को जिसने भी देखा, वह भावनाओं को रोक नहीं पाया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह वीडियो इंसान और प्रकृति के गहरे रिश्ते को दर्शाता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि गांव के इन पेड़ों के साथ वहां के लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं. किसी ने लिखा, “ये सिर्फ पेड़ नहीं थे, हमारे बचपन की यादें थे.” इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रकृति के बिना जीवन कैसा होगा, और क्या हम आधुनिकता के नाम पर बहुत कुछ खोते नहीं जा रहे हैं? देखिए ये वायरल रिपोर्ट, और सोचिए क्या हमारे अंदर अब भी पेड़ों के लिए उतना ही प्यार बचा है?
20 साल पहले जिसे अपने हाथों से लगाया था उस पेड़ के कटने के बाद फूट-फूट कर रोई माता जी,
— Manish Yadav (@itsmanish80) October 10, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है लोग इसे प्रकृति के प्रति प्यार और भावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं,
मामला छत्तीसगढ़ के सर्रागोंदी गांव का है, ग्रामीणों का आरोप है कि एक जमीन व्यापारी के इशारे… pic.twitter.com/Gsma2MVz9e
ये भी पढ़ें- बाघ से मस्ती करना पड़ा भारी, पिंजरे में युवक पर अचानक हमला, वीडियो वायरल