अचानक जब बीच सड़क पर सामने आ गया इच्छाधारी नाग, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इच्छाधारी नाग दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इच्छाधारी नाग दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ichhadhari Naag Video Viral

क्या आपने कभी इच्छाधारी नाग के बारे में सुना है. शायद फिल्मों में देखा होगा या फिर किताबों में या फिर कहानियों में इनके बारे में पढ़ा होगा. ऐसा कहा जाता है कि 100 साल तक जब कोई सांप जी लेता है तो उसे इच्छाधारी नाग होने का वरदान मिल जाता है. यानी वह सांप जब चाहे इंसान का रूप या फिर कोई और रूप धारण कर सकता है. इसको लेकर कई फिल्में भी बनी हैं और काफी हिट भी रही हैं. लेकिन क्या आपने सचमुच में ऐसा कोई सांप देखा है. शायद नहीं. सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इच्छाधारी नाग दिखाई दे रहा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. 

Advertisment

सामने आया इच्छाधारी नाग का वीडियो

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. दरअसल ये प्लेटफॉर्म ही ऐसा है जहां लोग अपनी सोच या फिर कोई घटना या फिर कुछ भी साझा करते रहते हैं. यही कारण है कि ये चीजें रातों रात वायरल भी हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खासियत है इच्छाधारी नाग. 

क्या है वीडियो

इस वायरल वीडियो को देखें तो इसमें एक शख्स साइकल चलाता नजर आ रहा है. इस शख्स की साइकल भी काफी अलह है. बीच सड़क पर ये शख्स तेजी से साइकल चला रहा है. लेकिन इसके लुक को देखकर लोगों ने इसे इच्छाधारी नाग का नाम दे दिया है. वीडियो के मुताबिक ये वीडियो सहारपुर का बताया जा रहा है. वीडियो में शख्स ने लिखा है इच्छाधारी नाग, सहारनपुर में किस-किस ने देखा है. 

ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बता दें कि इस वीडियो को jamalhashmi99 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. एक यूजर ने लिखा- इस नाग ने तो मुंह में जहर भी भर रखा है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि अच्छा लगता है कि आज भी कुछ लोग अपनी तरह जिंदगी जी रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने इस शख्स की साइकल पर कमेट करते हुए इसे काफी प्यारा इनोवेशन बताया है. इसके अलावा एक यूजर ने इच्छाधारी नाग किसने देखा पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये मुझसे मिलने ही आ रहा है. 

यह भी पढ़ें - अरे भाई बिल्ली ने सांप की निकाल दी सारी हेकड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral News Viral Video snake video snake video viral viral news in hindi snake video trending Ichhadhari naag Ichhadhari Saanp
      
Advertisment