/newsnation/media/media_files/NFCGq6f9CDuAzAGkrxOi.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखते ही आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने घर में नए फैन की पूजा कर रही है. सोशल मीडिया पर महिला का पूजा करने का तरीका तेजी से वायरल हो रहा है.
नए पंखे की पूजा करते हुए वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में जिस महिला को दिखाया गया है, वह अपने घर में आए नए टेबल फैन की पूजा करते हुए और उस पर एक गीत गाते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है क्योंकि आमतौर पर हम पंखे की पूजा तो बिल्कुल भी इस तरह से नहीं की जाती है. महिला ने इस स्थिति को बड़े ही मजेदार और अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया है, और शायद इसी वजह से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- 30 साल की महिला ने 15 वर्षीय लड़के से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप!
वीडियो देख हैरान हुए लोग
वीडियो में महिला ने अपने गाने में पंखे की तारीफ करते हुए उसके महत्व को मजाकिया अंदाज में पेश किया है, जिससे यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और लोग इस महिला की रचनात्मकता और हास्यबोध की प्रशंसा कर रहे हैं.
इस तरह के अनोखे और मजेदार कंटेंट का वायरल होना यह दिखाता है कि लोग सामान्य जीवन की साधारण चीजों को भी नए नजरिए से देखना पसंद करते हैं. कुछ लोगों ने कहा कि पूजा-पाठ का लोग मजाक बना रहे हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि जब कोई नई प्रोडक्ट घर में आता है तो पूजा करते हैं. लेकिन ये तो मजाक है.
ये भी पढ़ें- सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो