/newsnation/media/media_files/2025/08/04/lion-enter-in-hyna-group-video-2025-08-04-13-45-39.jpg)
Lion Video Viral: जंगल का राजा शेर जब राउंड पर निकलता है तो नजारा कैसा होता है शायद आपने नहीं देखा होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किंग ऑफ जंगल यानि लॉयन को लेकर आप कह उठेंगे भई राजा हो तो ऐसा ही. कई बार जंगल की दुनिया से हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसके बारे में आप शायद सोचते नहीं हैं.
क्या है वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जंगल के राजा शेर का रुतबा आप आसानी से देख सकते हैं. दरअसल ये शेर जब गीदड़ों के झुंड में आ जाता है तो क्या होता इसका नमूना है. वैसे कहावत है गीदड़ हमेशा कोरी धमकियां देते हैं यानी गीदड़ भपकी..लेकिन शेर हमेशा शेर होता है उसकी एक दहाड़ से पूरा जंगल हिल जाता है.
20 से ज्यादा गीदड़ करते हैं शिकार
ऐसा ही इस वायरल वीडियो में भी देख सकते हैं. दरअसल 20 से ज्यादा गीदड़ मिलकर एक शिकार करते हैं. शिकार करने के बाद ये सब मिलकर शिकार का मजा लेते हैं. लेकिन इन्हें क्या पता था कि उनका ये मजा ज्यादा देर चलने वाला नहीं है. शिकार को खाने में मस्त हायना को ये पता नहीं होता है कि उनकी सबसे बड़ी मुसीबात जल्द दस्तक देने वाली है.
शेर मारता है एक दहाड़
वीडियो में आप देख सकते हैं किस सभी हायना मिलकर शिकार खाने में मस्त हैं लेकिन अचानक जंगल के राजा की एंट्री होती है. उसकी एक दहाड़ से ही हायना के झुंड में खलबली मच जाती है. शेर को करीब आता देख सारे गीदड़ तुरंत वहां से भाग खड़े होते हैं.
नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस तरह के कंटेंट का समर्थन करता है.
यह भी पढ़ें - तेंदुआ कर रहा था शिकार, अचानक पहुंच जाता है शेर, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल