Viral Video : जब भारतीय वायुसेना का जेट हुआ क्रैश, पायलट को देख दौड़े ग्रामीण

सोशल मीडिय पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video indian airforce

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिय पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है. एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखते ही आपके दिल को सुकून मिलेगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फाइटर जेट को क्रैश होते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisment

जब जेट हो जाता है क्रैश

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि आसमान में एक जेट ऑउट ऑफ कंट्रोल होते हुए देखा जा सकता है. जेट ऑउट ऑफ कंट्रोल होते ही जमीन पर गिरने लगता है. गनीमत रहती है कि समय रहते हैं, इंडियन एयरफोर्स का जवान पैराशूट से खूद जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वो नीचे की ओर आ रहा होता है, गांव के लोग देख तेजी से जवान के पीछे भागते हैं. जवान के जमीन पर आते ही, ग्रामीण लोग जवान को बचाते हैं और फिर आराम से खाट पर बैठाते हैं. 

वीडियो देख सकते हैं कि जवान एकदम सुरक्षित दिखाई दे रहा होता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये यूपी के आगरा का है. हालांकि, हमारे पास वीडियो से संबंधित जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये हमारे देश के जवान हैं तो हम अपनी इनके लिए जान भी देख सकते हैं.

 एक यूजर ने लिखा कि दिल को देखकर सच में सुकून मिला. एक यूजर ने लिखा कि यही तो सैनिक सम्मान कमाते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ग्रामीणों को सलाम, उन्होंने भारत माता के सपूत को इतना सम्मान दिया. सोशल मीडिय पर कई लोगों गांव के लोगों की तारीफ की है.

Viral Khabar Viral News viral news in hindi Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment