/newsnation/media/media_files/2025/05/09/wZUFQ5fFoSPoVo7lyPiI.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि वह पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व महसूस करती हैं. लिसिप्रिया ने यह भी स्वीकार किया कि पहले उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी लेकिन अब उन्हें लगता है कि वह उस समय गलत थीं.
मैंने पहले करती थी आलोचना
उन्होंने कहा, “मैं पहले मोदी जी की आलोचना करती थी क्योंकि मुझे लगता था कि वो मेरी बात नहीं सुनते, लेकिन मैं भ्रमित थी. अब मैं उन्हें पूरा समर्थन देती हूं. मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर गर्व करती हूं. ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और और शक्ति दे.” यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आया है. लिसिप्रिया ने इससे पहले भारतीय सेना का समर्थन करते हुए “भारतीय सेना ज़िंदाबाद” का नारा भी पोस्ट किया था.
कुछ यूरोपीय दोस्त में आवाज दबाते हैं
उन्होंने खुलासा किया कि कुछ यूरोपीय मित्र उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. 7 मई को उन्होंने लिखा, “कुछ यूरोपीय दोस्त मेरी आवाज़ को चुप कराना चाहते हैं क्योंकि मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ बोलती हूं. जब 22 अप्रैल को 26 भारतीय नागरिक मारे गए, तब ये कहां थे? हमें यूरोप की सलाह की ज़रूरत नहीं. पाकिस्तान नहीं, ये टेररिस्तान है.”
I used to criticise PM Modi few years back because I felt he was not listening my voice but I was misguided. But today, I fully support him. I'm so proud of the leadership of our Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi ji. May God give him more power & long life. 🙏
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) May 8, 2025
भारत ने विफल किए पाकिस्तान के अटैक
9 मई को भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए जिन्हें सफलतापूर्वक रोका गया. हमलों से पहले 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसका लक्ष्य पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह करना था.