Train में जब दिखे सेना के जवान तो बच्चे ऐसे अंदाज में किया सैल्यूट, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे अनगिनत वीडियो से भरा रहता है जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो देशभक्ति की भावना को नए सिरे से जगा रहा है. यह वीडियो एक छोटे बच्चे का है जिसने भारतीय सेना के जवानों को ट्रेन में देखकर सैल्यूट किया.

Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे अनगिनत वीडियो से भरा रहता है जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो देशभक्ति की भावना को नए सिरे से जगा रहा है. यह वीडियो एक छोटे बच्चे का है जिसने भारतीय सेना के जवानों को ट्रेन में देखकर सैल्यूट किया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Viral Video child salute jawan

Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे अनगिनत वीडियो से भरा रहता है जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो देशभक्ति की भावना को नए सिरे से जगा रहा है. यह वीडियो एक छोटे बच्चे का है जिसने भारतीय सेना के जवानों को ट्रेन में देखकर सैल्यूट किया. भले ही वह सैल्यूट तकनीकी रूप से परफेक्ट न हो, लेकिन उसकी भावना इतनी सच्ची और मासूम थी कि देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं और दिल गर्व से भर उठा.

Advertisment

ट्रेन में दिखा मासूम देशभक्ति का दृश्य

वीडियो में एक बच्चा ट्रेन के कोच में ऊपर वाली बर्थ पर बैठा हुआ नजर आता है. वह संभवतः अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रहा होता है. तभी उसकी नजर डिब्बे में प्रवेश करते भारतीय सेना के जवानों पर पड़ती है. बिना देर किए, वह तुरंत खड़ा होता है और पूरी मासूमियत से उन्हें सैल्यूट करता है. इस नन्ही सी उम्र में देश के रक्षक जवानों के लिए जो सम्मान उसके मन में दिखा, वह वास्तव में प्रेरणादायक है. 

सैनिकों के चेहरों पर आई मुस्कान

बच्चे की यह हरकत सिर्फ एक भावनात्मक पल नहीं थी, बल्कि उसमें वह सम्मान और गर्व छिपा था जो हर भारतीय के दिल में अपने सैनिकों के लिए होता है. सैनिकों ने भी बच्चे की इस मासूम लेकिन गर्वभरी पहल का आदर किया और एक जवान ने उसे सैल्यूट कर उसका सम्मान लौटाया. यह दृश्य दर्शाता है कि देशभक्ति किसी उम्र की मोहताज नहीं होती.

माता-पिता की परवरिश की हो रही तारीफ

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे की परवरिश की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे बच्चों को देखकर भरोसा होता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है." दूसरे ने कहा, "इस बच्चे के माता-पिता ने इसे अद्भुत संस्कार दिए हैं." लोग यह भी कह रहे हैं कि यही भावनाएं एक बच्चे को आने वाले कल में एक अच्छा नागरिक और सच्चा सिपाही बनाती हैं.

बड़ी संख्या में देखा गया वीडियो

इंस्टाग्राम पर @adultsociety नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक व शेयर कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में देशभर से लोग बच्चे की देशभक्ति की सराहना कर रहे हैं. कई लोग इसे 'देश के भविष्य की एक झलक' बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें - फेसबुक पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदा', वायरल हुआ तो सीधे पहुंचा थाने

Viral News Viral Video indian-army Train kid salute Indian army
      
Advertisment