जब बारिश के बाद पानी में निकला विशाल अजगर, थम गई हर किसी की नजर, वायरल हो रहा वीडियो

एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है ये वीडियो एक विशाल अजगर का है. जी हां बारिशों को दौर शुरू हो गया है कई इलाकों में जोरदार बारिश भी हो रही है और कुछ इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Giant Python big snake video viral

Viral News: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को अपनी सोच और विचारों को बयां करने के लिए जाना जाता है. यहां पर हर कोई  न सिर्फ अपने विचार बल्कि रोजमर्रा में घटने वाली घटनाओं को भी शेयर करता रहता है. यही वजह है कि इस पर बड़ी संख्या में लोग रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में यहां रातों रात शेयर की गई चीजें वायरल हो जाती हैं. कभी कोई किस्सा या घटना तो कभी कोई वीडियो अचानक तेजी से वायरल होने लगता है. 

Advertisment

जब पानी में से निकला विशालकाय अजगर

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है ये वीडियो एक विशाल अजगर का है. जी हां बारिशों को दौर शुरू हो गया है कई इलाकों में जोरदार बारिश भी हो रही है और कुछ इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं. ऐसे में पानी में से अगर विशालकाय अजगर दिखा जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं देखने वालों की हालात क्या होगी. 

वायरल हो रहा पायथन का वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जायंट पायथन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- यह विशालकाय अजगर संभवतः एक रेटिक्यूलेटेड अजगर है जो  दक्षिणी थाईलैंड में बाढ़ के पानी में इधर-उधर घूमता हुआ देखा गया है. 

इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह ये विशालकाय अजगर पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. हालांकि ये वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है कि लेकिन इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म से साझा किया जा चुका है.

45 हजार से ज्यादा मिल चुके लाइक

45 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यही नहीं इसे 5.7k से ज्यादा बार रिपोस्ट भी किया जा चुका है. बहरहाल इस तरह के विशाल अजगर को देख कर हर किसी की सांसे थम सकती हैं. ये गनीमत रही कि ये अजगर रिहायशी इलाके में नहीं निकला वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. 

यह भी पढ़ें - न्यूड गाउन पहन Cannes पहुंचे Vir Das? फोटो वायरल होते ही लोगों ने उड़ाया मजाक, जानें क्या है सच्चाई

यह भी पढ़ें - Couple In Metro: मेट्रो में ऐसी हरकत करने लगा कपल, जिसने देखा झुका ली अपनी नजरें, वायरल हो रहा वीडियो

 

Trending Video python video viral python videos snake videos snake video viral today Big Snake Video Viral Video Viral News
      
Advertisment