अब सांपों का बढ़ने वाला है आतंक, समय रहते हो जाए सचेत

अगर आप विलेज में रहते हैं या अक्सर ग्रामीण इलाकों में आना-जाना लगा रहता तो यह खबर आपके काम की है. जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश का आगमन हो जाता है.

अगर आप विलेज में रहते हैं या अक्सर ग्रामीण इलाकों में आना-जाना लगा रहता तो यह खबर आपके काम की है. जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश का आगमन हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cobra bite

सांप काटे तो क्या करेंगे? Photograph: (Freepik)

अगर आप गांव में रहते हैं या अक्सर ग्रामीण इलाकों में आते-जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश का मौसम सक्रिय हो जाता है और इसी के साथ गांवों में सांपों का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है. खेतों, झाड़ियों और अंधेरे इलाकों में सांपों की सक्रियता इन दिनों ज्यादा देखने को मिलती है. 

Advertisment

आखिर क्यों निकलते हैं सांप

बारिश के मौसम में जमीन पर नमी बढ़ जाती है और सांप अपने बिलों से बाहर निकलने लगते हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि रात के समय या अंधेरे में चलते वक्त लोग अनजाने में सांपों के ऊपर पैर रख देते हैं, जिससे सांप खुद को बचाने के लिए काट लेता है. यही कारण है कि रात में बाहर निकलते वक्त या अंधेरी जगहों पर जाते समय टॉर्च का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है.

किन सांपों को होता है आतंक

उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों में विशेष तौर पर कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और धामन जैसे सांप आमतौर पर देखे जाते हैं. इनमें से कोबरा और करैत बेहद जहरीले होते हैं. ये सांप खेतों, लकड़ी के ढेर, या झाड़ियों में छिपे रहते हैं और इंसानों के संपर्क में आते ही हमला कर सकते हैं.

अब सवाल उठता है. अगर सांप काट ले तो क्या करें?

  • घबराएं नहीं, सबसे पहले खुद को शांत रखें क्योंकि घबराने से जहर तेजी से शरीर में फैल सकता है.
  • काटे गए अंग को कम से कम हिलाएं. कोशिश करें कि वह हिस्सा स्थिर रहे, ताकि जहर का प्रसार धीमा हो.
  • तुरंत अस्पताल जाएं. किसी भी देसी इलाज या झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें. जितनी जल्दी हो सके, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें.
  • सांप का डिटेल्स याद रखें. अगर संभव हो तो यह याद रखने की कोशिश करें कि सांप कैसा दिखता था, ताकि डॉक्टर सही इलाज कर सकें.
  • काटे गए स्थान को न काटें और न ही चूसें ये पुराने और गलत उपाय हैं जो जहर को और फैलाते हैं. 

गांवों में लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है कि सांप के काटने पर क्या करना चाहिए और कैसे बचाव किया जा सकता है. अगर समय रहते हैं तो आप ये सभी उपाय करते हैं तो किसी व्यक्ति को मरने से बचा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- मां-बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, किसी ने कहा ‘कमाल का टैलेंट’, तो किसी ने किया ट्रोल

Viral News viral news in hindi snake bite Viral News in hindi viral trending news Sanp Ka Video
      
Advertisment