/newsnation/media/media_files/2025/08/06/viral-old-lion-video-2025-08-06-18-02-19.jpg)
वायरल शेर वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको शेर के लिए दया आ जाएगी.
दअरसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बेबस लाचार शेर को देखा जा सकता है. आमतौर पर ताकत और जंगल के राजा की पहचान माना जाता है लेकिन इस वीडियो में शेर बेहद ही कमजोर, बीमार और लाचार स्थिति में दिख रहा है.
शेरी की ऐसी बेबसी नहीं देखी होगी
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर धीरे-धीरे चल रहा है, उसकी हड्डियां साफ नजर आ रही हैं और शरीर में ताकत नहीं बची है. ऐसा लग रहा है कि उसे कई दिनों से भोजन नहीं मिला है. न तो वो शिकार कर पा रहा है और न ही उसमें गुर्राने की ताकत बची है. उसकी चाल में थकावट और आंखों में बेबसी साफ झलक रही है. ऐसा लग रहा है कि शेर बस कुछ ही दिनों का जंगल का मेहमान है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि यह किसी जंगल या संरक्षित वन क्षेत्र का हिस्सा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर यह शेर किसी संरक्षित इलाके का है तो संबंधित वन अधिकारियों को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए. जानवरों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है, खासकर जब वो संरक्षित प्रजाति से संबंधित हों.
ये भी पढ़ें- बंदरों के ग्रुप ने मेंढक को दी ऐसी सजा, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ये भी पढ़ें- बिल्ली ने लगाई सांप की वॉट, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन, Viral Video
ये भी पढ़ें- Couple Viral Video : नहीं पड़ा युवक को कोई फर्क...गर्लफ्रेंड के बार-बार छेड़ने पर भी नहीं हुआ परेशान!