हम भारतीय अपनी अदाओं से माहौल रंगीन बना देते हैं.. जीवन को उत्सव की तरह कैसे जीएं, ये दुनिया को हमसे सीखना चाहिए.. हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें जिसमें भारतीय समुदाय के लोग लंदन में एक पार्टी में शामिल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें लंदन के फेमस ब्रिज के पास खड़े होकर समोसा-जलेबी खाते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का काफी ध्यान खींचा है, हालांकि इसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो रहे हैं.
गौरतलब है कि, इस वीडियो को @rajnandani_rns नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें आप भारतीयों की भीड़ को लंदन के मशहूर ब्रिज के करीब मौजूद पार्क में खड़े देख सकते हैं. ये सभी भारतीय यहां समोसा जलेबी की पार्टी कर रहे हैं. लगभग सभी ने गले में भारतीय जनता पार्टी का फ्लैग पहन रखा है. इससे साफ है कि, ये सभी भाजपा समर्थक हैं.
यहां मालूम हो कि, ये वीडियो अप्रैल का है, यानी लोकसभा चुनाव से पहले का वीडियो है. देखिए:
अब वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे अबतक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इसे काफी ज्यादा लाइक और इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
हालांकि वीडियो पर ट्रोलिंग भी जमकर हो रही है. लोग कह रहे हैं कि, अगर उन्हें ऐसे रहना था, तो भारत छोड़कर जाने की जरूरत ही नहीं थी.