New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/12/F30McTnytIZHmvkb5fGt.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्या आप सैलून जाते हैं? क्या आप भी बाल कटवाने और शेविंग के बाद बॉडी मसाज करवाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाई ऐसी मसाज करता है.
वायरल वीडियो (X)
क्या आप सैलून जाते हैं? क्या आप भी बाल कटवाने और शेविंग के बाद बॉडी मसाज करवाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाई ऐसी मसाज करता है कि आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस नाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने वीडियो देख उसके रोंगटे खड़े हो गए. अगर आप भी ऐसा करवाते हैं तो ये खतरें की घंटी है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकात है कि एक शख्स सैलून के अंदर बैठकर आराम से अपनी सेविंग करवाता है. इस दौरान नाई युवक की बॉडी मसाज करता है. लेकिन नाई को क्या पता होता है कि आज उसका मसाज का तरीका मुसीबत बन सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई मसाज कर रहा होता है.
When the barber is doing champi - Don’t ever allow him to do the neck turn with a jerk please - see what just happened here 😢 pic.twitter.com/q8Why3ZIKl
— Sameer (@BesuraTaansane) November 10, 2024
इस दौरान शख्स की गर्दन पर आता है और इस तरह से गर्दन को चटकाता है कि युवक की गर्दन मुड़ जाती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गर्दन युवक की घुम जाती है. ये देख नाई उसे पानी पिलाता है लेकिन तभी कुछ नहीं होता पाता है.
ये भी पढ़ें- 23 की उम्र में 24 बच्चों को दिया जन्म, पूछने पर महिला ने खोले चौंकाने वाले राज!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप प्रोफेशनल लोगों से ये नहीं करवाएंगे तो यही होगा.
एक यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं करवाना चाहिए क्योंकि इन लोगों को आइडिया नहीं होता है कि कब क्या करना है. एक यूजर ने लिखा कि यार इन्हें भागना नहीं चाहिए था. वीडियो पर कई यूजर्स ने नाई के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- मेरी घरवाली है...कार में अय्याशी कर रही थी, जब पति ने पत्नी को लिया रंगे हाथ पकड़!
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाकर युवक ने तांडव, देख वीडियो कांप जाएगी रूह