/newsnation/media/media_files/2025/06/02/2gPiDccGYad4mEfWciJY.jpg)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. दरअसल यहां लोग अपनी सोच, अपने विचार या फिर जो भी कुछ उन्हें ठीक लगे उसे साझा करते हैं. यही कारण है कि रातों रात यहां पर कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में भगवान राम के धनुष मिलने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो को देखेंगे तो इसमें एक धनुष को समुद्र से निकाला जा रहा है. दिखने में ये धनुष विशाल है औऱ सोने का प्रतीत होता है.
क्या मिल गया राम का धनुष
वायरल वीडियो की शुरुआत में एक क्रेन की सहायता से समुद्र में से धनुष को निकालता हुआ दिखाया गया है. इसके बाद इस धनुष को एक शिप यानी जहाज पर रखा हुआ दिखाया गया है और इसके आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिख रहा है.
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कमाल
हालांकि इस वीडियो को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. एआई की मदद से न सिर्फ इस धनुष को तैयार किया गया है साथ ही इसकी विशालता और इसकी सुरक्षा को लेकर भी दर्शाया गया है. दरअसल यह कथाओं में इस धनुष की व्याख्या और कल्पना के आधार पर प्रतीत होता है. कुल मिलाकर ये वीडियो एआई बेस्ड है यानी फेक है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
भगवान राम के धनुष को लेकर ये वीडियो mrmahadevshorts1 के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इसमें लिखा है- समुद्र से मिला भगवान राम का धनुष, रामायण काल का प्रमाण....इस अकाउंट पर वीडियो शेयर होने के दो दिन में 1,446,834 लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- AI का नाम सुना है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- AI बट आइ एम हैप्पी टू सी, अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या एआई है, वहीं कुछ यूजर्स जय श्रीराम भी लिख रहे हैं.
बता दें कि एआई के दौर में इस तरह के कई वीडियो क्रिएट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाते हैं. न्यूज नेशन इस औऱ इस तरह के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - अरे भाई बिल्ली ने सांप की निकाल दी सारी हेकड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो!