समुद्र से मिल गया भगवान राम का धनुष, क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता है. इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें भगवान राम के धनुष मिलने का दावा है.

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ नहीं पता होता है. इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें भगवान राम के धनुष मिलने का दावा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Shriram Dhanush Found

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. दरअसल यहां लोग अपनी सोच, अपने विचार या फिर जो भी कुछ उन्हें ठीक लगे उसे साझा करते हैं. यही कारण है कि रातों रात यहां पर कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में भगवान राम के धनुष मिलने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो को देखेंगे तो इसमें एक धनुष को समुद्र से निकाला जा रहा है. दिखने में ये धनुष विशाल है औऱ सोने का प्रतीत होता है. 

Advertisment

क्या मिल गया राम का धनुष

वायरल वीडियो की शुरुआत में एक क्रेन की सहायता से समुद्र में से धनुष को निकालता हुआ दिखाया गया है. इसके बाद इस धनुष को एक शिप यानी जहाज पर रखा हुआ दिखाया गया है और इसके आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिख रहा है. 

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कमाल

हालांकि इस वीडियो को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. एआई की मदद से न सिर्फ इस धनुष को तैयार किया गया है साथ ही इसकी विशालता और इसकी सुरक्षा को लेकर भी दर्शाया गया है. दरअसल यह कथाओं में इस धनुष की व्याख्या और कल्पना के आधार पर प्रतीत होता है. कुल मिलाकर ये वीडियो एआई बेस्ड है यानी फेक है. 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

भगवान राम के धनुष को लेकर ये वीडियो mrmahadevshorts1 के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है. इसमें लिखा है- समुद्र से मिला भगवान राम का धनुष, रामायण काल का प्रमाण....इस अकाउंट पर वीडियो शेयर होने के दो दिन में 1,446,834 लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- AI का नाम सुना है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- AI बट आइ एम हैप्पी टू सी, अन्य यूजर ने लिखा- वाह क्या एआई है, वहीं कुछ यूजर्स जय श्रीराम भी लिख रहे हैं. 

बता दें कि एआई के दौर में इस तरह के कई वीडियो क्रिएट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाते हैं. न्यूज नेशन इस औऱ इस तरह के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें - अरे भाई बिल्ली ने सांप की निकाल दी सारी हेकड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral News Viral Video shri ram Jai Shri Ram trending news Shri Ram Dhanush Found
      
Advertisment