व्लॉगर की हुई दर्दनाक टक्कर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक घटना का शिकार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक घटना का शिकार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (36)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. एक व्लॉगर, जो अपनी हार्ले डेविडसन पर सवार होकर व्लॉग रिकॉर्ड कर रहा था, अचानक एक अनियंत्रित बाइक सवार से टकरा गया. हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ सेकंड पहले तक कैमरे में अपनी बात रख रहा व्लॉगर सड़क पर गिर पड़ा.

Advertisment

आखिर इसमें किसकी गलती? 

व्लॉगर अपने वीडियो में बता रहा था कि भारत में विदेशी बाइक्स के पार्ट्स मिलना कितना मुश्किल है. लेकिन उसकी यह बातचीत बीच में ही रुक गई जब सामने से रफ्तार में आ रहा एक व्यक्ति अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे उसकी हार्ले से जा टकराया. कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया, जिससे साफ दिखता है कि गलती पूरी तरह उस दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति की थी. 

व्लॉगर हुआ घायल

व्लॉगर को हल्की चोटें आईं, लेकिन बाइक को काफी नुकसान पहुंचा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सड़क किनारे लाकर मदद की. हालांकि पुलिस जांच की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक किसी कड़ी कार्रवाई की खबर नहीं है.

ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो

यही वो बिंदु है जो आम जनता के गुस्से को बढ़ा रहा है. लोग कह रहे हैं कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. न सिर्फ जुर्माना बल्कि ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत रद्द किए जाने चाहिए. लेकिन हकीकत यह है कि भारत में ट्रैफिक नियमों का पालन बहुत कम होता है और कार्रवाई अक्सर केवल कागजों तक सीमित रह जाती है.

भारत में सड़क हादसों की संख्या हर साल लाखों में होती है, जिनमें से अधिकांश मामलों में कारण होता है लापरवाही, तेज़ गति या नियमों की अनदेखी. कई बार बिना हेलमेट, बिना इंडिकेटर या फोन पर बात करते हुए लोग गाड़ियों को इस तरह चलाते हैं जैसे सड़क उनकी निजी संपत्ति हो.

ये भी पढ़ें- "आप मुझे परेशान कर रहे हैं", जब टीटीई ने टिकट को मांगा तो युवती के बदल गए तेवर

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Bike Video Viral News
Advertisment