/newsnation/media/media_files/aFImLxSFg67i9MLoBbmO.jpg)
इंडिया कुश्ती का अखाड़ा है.. यहां जगह-जगह लोग आपस में लड़ते-भीड़ते रहते हैं. खासतौर पर दिल्ली मेट्रो इसके लिए काफी ज्यादा मशहूर है. अभी एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो में सवार दो युवक आपस में एक दूसरे से हाथापाई करते नजर आ रहा हैं. कभी पहला युवक दूसरे को पीट रहा है, कभी दूसरी पहले वाले पीट रहा है...
दरअसल दोनों युवक मेट्रो में सवार होकर जा रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर चीखने-चिल्लाने लगे, ऐसे में आसपास के लोग उनके इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए. तभी ये विवाद धीरे-धीरे हाथा पाई में तबदील हो गया. आसपास के लोगों हालांकि उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, मगर दोनों ही रुकने को तैयार नहीं है.
कभी वह एक-दूसरे के गिरेबान पकड़ रहे हैं, तो कभी एक दूसरे का मुंह नोच रहे हैं. ऐसे में आस पड़ोस के लोग काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें छुड़ाने में कामयाब रहते हैं. इसके बाद वह पहला वाला शख्स मेट्रो से बाहर उतर जाता है. देखिए वीडियो वायरल:
Kalesh b/w Two guys inside delhi metro over Push and shove for seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 7, 2024
pic.twitter.com/kjTwKU97tG
.. देखा आपने किस तरह से दोनों शख्स आपस में एक दूसरे को कूट रहे हैं. मेट्रो में धक्का-मुक्के के कारण आसपास के लोग भी काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं. हालांकि लोगों के कंट्रोल करने पर जैसे-तैसे दोनों के विवाद को खत्म कर ही दिया गया.
वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा व्यू बटोर रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं, साथ ही ज्यादा इसपर अलग-अलग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.