/newsnation/media/media_files/2026/01/11/viral-video-2026-01-11-18-38-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दुकानदार भावुक हालत में रोती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दुकानदार एक महिला ग्राहक के पैर पकड़ लेती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. यह दृश्य देखने वालों को हैरान कर रहा है और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है वायरल वीडियो का दावा?
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महिला दुकानदार ने करीब दो घंटे तक अपनी महिला ग्राहक को दुकान में अलग-अलग सामान दिखाया. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने पूरी मेहनत और ध्यान के साथ ग्राहक को संतुष्ट करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद महिला ग्राहक बिना कोई सामान खरीदे दुकान से बाहर निकलने लगी.
दुकानदार की भावुक अपील
वीडियो में महिला दुकानदार रोते हुए कहती नजर आ रही है कि उसने ग्राहक को दो घंटे तक सामान दिखाने में अपना समय और मेहनत लगा दी. वह भावुक होकर यह भी कहती है कि उसने दिल निकालकर रख दिया, लेकिन फिर भी ग्राहक को कुछ पसंद नहीं आया. इस दौरान महिला ग्राहक पूरी तरह हैरान दिखती है और अपने पैर छुड़ाने की कोशिश करती है.
सोशल मीडिया पर बहस
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे दुकानदार की मजबूरी और छोटे व्यापारियों की हालत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड हो सकता है और केवल व्यूज और लाइक्स के लिए बनाया गया है.
वीडियो की सच्चाई पर सवाल
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और कब का है. वीडियो से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसी वजह से इसकी सच्चाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को लेकर फिलहाल कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है. न्यूज़ नेशन इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. जब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती, तब तक इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों को सावधानी के साथ देखने की सलाह दी जा रही है.
घंटो दुकान के अंदर एक एक समान को देख दुकानदार ने एक-एक समान को दिखाया और उसके बाद जब एक भी समान नहीं लिया तो देखिए दुकानदार की हालत क्या होगी pic.twitter.com/xuD4jpBHFN
— Kavish Aziz (@azizkavish) January 11, 2026
ये भी पढ़ें- व्यापार के लिए सबसे सस्ता और आसान जमीनी मार्ग खो चुका है पाकिस्तान, ट्रेड के लिए सामने हैं कई मुश्किलें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us