Advertisment

Viral Video: बीच सड़क पर डांस करते हुए लड़की किया ऐसा काम, लोगों ने बंद कर ली आंखें

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रातों रात लोगों को फेमस बना सकता है. कई बार यहां पर चीजें इतनी तेजी से वायरल होती हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. ऐसा ही एक लड़की का डांस इन दिनों वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Video Viral Girl Dance on Public
Advertisment


Viral Video: कई बार सोशल मीडिया पर कुछ चीजें रातों रात ही वायरल होने लगती हैं. ये इतनी तेजी से वायरल होती हैं कि कोई सोच भी नहीं पाता. कभी वीडियो तो कभी फोटो तो कभी किसी का नाम ही वायरल होने लगता है. हालांकि इसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है.  एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की ने ऐसा डांस किया है कि लोग की आंखें फटी की फटी रह गई. 

यह भी पढ़ें - Dulhan Viral Video: पंडित जी पढ़ रहे थे मंत्र, तभी दुल्हन ने किया ऐसा ‘कांड’, देखकर नहीं रोक पाएंगे

दरअसल इन दिनों पूरे भारत में कई कॉलेजों में इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं. इन इवेंट्स के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिर चाहे वह  फ्रेशर पार्टी हो या फिर क्रिसमस पार्टी या फिर न्‍यू ईयर और एनुअल फेस्‍ट. इन सभी को लेकर स्टूडेंट्स के अजीबओ गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. 

चिगी विगी गाने पर किया डांस

इस बीच एक स्‍कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लड़की को बॉलीवुड सॉन्‍ग 'चिगी विगी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वैसे तो ये एक डांस ही है. लेकिन इस लड़की जिस अंदाज में डांस किया है लोगों सिर्फ देखते ही रह गए. 

इस वीडियो में लड़की की ड्रेस को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया और लोगों ने जमकर क्‍लास लगाई.


दरअसल  इस वीडियो में एक बोर्ड नजर आ रहा है. इसमें स्‍कूल के नाम के आगे नोएडा लिखा हुआ है, इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा के स्‍कूल का है. लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लड़की ने सफेद रंग की क्रॉप ड्रेस पहनी हुई है. 

वीडियो में लड़की ने 'चिगी विगी' गाने पर जिस अंदाज में डांस कर रही है सोशल मीडिया यूजर्स को शायद वह पसंद नहीं आया. वीडियो देखने के बाद यूजर अपने-अपने तरीके से  प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ने लिखा-  'आजकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कम डांस ज्यादा चल रहा है.
 अब इनका नाम बदल कर यूनिवर्सिटी ऑफ अय्याशी रख देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Bhabhi Dance Viral: ‘...मटकती डोलूंगी’, हरियाणवी गाने पर ‘भाभी’ का गजब का डांस, धमाका मचा रहा Video

वहीं एक और यूजर ने लिखा-  'पढ़ लिखकर क्‍या होगा, पढ़ने-लिखने की रील कौन बनाएगा ?' एक अन्य यूजर ने कहा कि  'कैसा भद्दा शरीर है और कैसा बेहूदा नाच और समझ अपने को रही है हूर की परी. वहीं डांस के दौरान कई लोगों ने तो अपनी आंखें ही फेर लीं. उन्हें भी शायद लड़की डांस पसंद नहीं आया, हालांकि कुछ लोग बड़े ध्यान से लड़की के डांस को देखते रहे.

Viral Dance Video College Girl Dance Video Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment