New Update
/newsnation/media/media_files/EPwPZe90y3WdKSSjdcKy.jpg)
Pune Woman Selfie viral video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pune Woman Selfie viral video: सतारा के बोरणे घाट में सेल्फी लेते वक्त हुई एक बड़ी दुर्घटना से दहला सोशल मीडिया, क्या हुआ उस 21 साल की लड़की के साथ? जानें पूरी कहानी..
Pune Woman Selfie viral video
Pune Woman Selfie viral video:महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक 21 साल की लड़की के साथ सेल्फी लेते वक्त एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई. यह घटना 3 अगस्त को हुई, जब नसरीन अमीर कुरैशी नाम की युवती पुणे के ठोसेघर झरना के पास बोरणे घाट में सेल्फी लेने के प्रयास में 100 फीट गहरे घाट में गिर गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रेस्क्यू टीम को युवती को बचाते हुए देखा जा सकता है.
#Maharashtra #Satara के उनघर रोड की बोर्ने घाट में गिरी एक युवती के रेस्क्यू का सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया..सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई..100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया..3 अगस्त शाम की घटना@indiatvnews pic.twitter.com/GXdDJmxmsm
— Atul singh (@atuljmd123) August 4, 2024
घटना के दौरान युवती सेल्फी लेने के लिए घाट के किनारे पर खड़ी थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह घाट में गिर पड़ी. बारिश के कारण घाट पर फिसलन बनी हुई थी, जिससे यह हादसा हुआ. वीडियो में रेस्क्यू टीम को रस्सी के सहारे युवती को घाट से ऊपर खींचते हुए देखा जा सकता है. हादसे के समय युवती को दर्द में कराहते हुए भी सुना जा सकता है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों और होम गार्ड्स ने मिलकर युवती को बचाया और उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने इसे देखकर कइ प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "यह तो अच्छा हुआ कि उसे समय रहते बचा लिया गया. बचाव दल को धन्यवाद." वहीं, कुछ यूजर्स ने इस घटना से सबक लेने की बात कही और कहा कि अन्य सेल्फी प्रेमियों को इस तरह की हरकत से बचना चाहिए.
इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि सेल्फी लेने के चक्कर में सुरक्षा को नजरअंदाज करना कितना खतरनाक हो सकता है. हमें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और ऐसी जगहों पर सेल्फी लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए. सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डालना बिल्कुल सही नहीं है.
अंत में, यह घटना एक महत्वपूर्ण सीख देती है कि हमें अपने मनोरंजन और आनंद के लिए भी सतर्कता बरतनी चाहिए और किसी भी प्रकार की जोखिम भरी गतिविधि से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मेरे पति इंसान नहीं...जिन हैं, महिला ने भूत से शादी का दावा कर सभी को दिया है चौंका!