चिप्स के लिए शादी में भगदड़, दूल्हे भी लेकर भागते हुए आए नजर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चिप्स के लिए मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चिप्स के लिए मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video (56)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हैरानी के साथ मजाक भी देखने को मिल रहा है. राठ कस्बे में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अचानक चिप्स के पैकेट बांटे जाने लगे. इसके बाद वहां मौजूद कई लोग पैकेट लेने के लिए दौड़ पड़ें और देखते ही देखते मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

Advertisment

चिप्स का पैकेट के लिए मारपीट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग मंच की ओर भागते हुए चिप्स के पैकेट लपक रहे हैं. हैरानी की बात यह रही कि पूरा हंगामा अधिकारी और कर्मचारी नजर के सामने होते हुए भी शांतिपूर्वक देखते रहे.

402 जोड़ों को हुई शादी

यह घटना ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हुई. इस आयोजन में 402 जोड़े विवाह के लिए पहुंचे थे. समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जिले के सबसे बड़े सरकारी वैवाहिक आयोजनों में से एक माना जा रहा था. समारोह में विभिन्न समुदायों के जोड़ों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह कराया गया.

कौन-कौन हुए शामिल

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राठ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा अनुरागी शामिल हुईं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, मुस्करा की ब्लॉक प्रमुख जीतू राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी गणमान्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखी जीवन की कामना की.

ऐसा नहीं होना चाहिए था

समारोह का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान करना था, ताकि वे विवाह का खर्च उठाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करें. लेकिन चिप्स बांटने के दौरान अचानक हुई अव्यवस्था ने पूरे कार्यक्रम की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए. स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे बड़े आयोजनों में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि विवाह जैसे संस्कारिक कार्यक्रम की गरिमा बनी रहे.

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे हास्यास्पद बता रहे हैं, तो कुछ इसे प्रशासनिक लापरवाही मान रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बावजूद 402 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत उपहार भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने भविष्य में व्यवस्थाओं को और सख्त बनाने की बात कही. 

Viral News
Advertisment