हाथी और महावत के रिश्ते का ये Video छू लेगा आपका दिल

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके साथ बिताया हुआ हर पाल यादगार बन जाता है. फिर चाहे वह इंसान हो या फिर कोई जानवर. कई बार जानवरों के साथ भी बॉन्डिंग ऐसी हो जाती है कि देखने वाले बस देखते रह जाते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Viral Video Elephant and Mahut

Viral Video: इंसान और जानवर का रिश्ता बहुत पुराना है. कई लोग जानवरों को पालते भी हैं और धीरे-धीरे ये उनके सबसे करीबी भी हो जाते हैं. ऐसी कई बार बॉन्डिंग हमें अपने आस-पास भी देखने को मिल जाती है. कुछ ऐसा ही एक रिश्ता तमिलनाडु की आईएएस ऑफिसर ने भी साझा किया है. इस अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक हाथी और उसके महावत के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. आप भी इस वीडियो को देखें...ये वीडियो आपका दिल छू लेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - Video: मुंबई की सड़कों पर अचानक से लड़की ने उतारा बाथरोब, देखते रह गए लोग

दिल छू लेंगे ये 'जादुई पल'

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसके साथ बिताया हर पल हमारे लिए एक जादू की तरह होता है. फिर चाहे वह कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर. जब आपका लगाव हो जाता है तो आप उसके साथ हर पल को एंजॉय करते हैं.  ऐसा ही पल एक महावत अपने हाथी के साथ बिता रहा है. 

मानसून का मौसम है और इस मौसम में हाथी को जंगल में लेकर यह महावत टहल रहा है. सुप्रिया ने इस जादुई पल के वीडियो को साझा किया है. उन्होंने लिखा है- ये एक जादुई पल है. एक महावत और उसके हाथी के बीच की दिल छू लेने वाली बॉन्डिंग. 

एक दूसरे पर लुटा रहे प्यार

ये वीडियो तमिलनाडु के कझिकामुडी एनिमल टाइगर रिजर्व  में एलिफेंट कैंप का है. महावत अपने हाथी को किसी बच्चे की तरह साथ लेकर जंगल की सैर कराता दिख रहा है. यही नहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह महावत हाथी को दुलार रहा है और हाथी भी महावत के इस दुलार पर प्यार लुटा रहा है. 

यह भी पढे़ं - Bear Viral Video: भालू ने की ऐसी हरकत, देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, होटलकर्मियों में मच गया

Viral Viral News elephant video trending Viral Video elephant video elephant video viral
      
Advertisment