/newsnation/media/media_files/2025/08/28/viral-video-of-two-bear-fighting-each-other-news-in-hindi-2025-08-28-15-23-06.jpg)
Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया….एक ऐसी जगह है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, किसी को नहीं पता. दरअसल, हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. जैसे कभी जानवरों की नटखट हरकतें, जो लोगों का दिल जीत लेती हैं तो कभी कप्लस की रोमांटिक वीडियो. कई बार तो झगड़ों और मारपीट की वायरल वीडियोज ही नेशनल मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं, तो कभी रहस्यमयी और डरावनी वीडियोज लोगों को चौंका देती हैं.
कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. आपने शेरों और चीतों को कुत्तों को तो आपस में लड़ते हुए बहुत देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो भालू खतरनाक तरीके से लड़ रहे है.
वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 59 सेकेंड का है. वीडियो में दो भालू दिखाई दे रहे हैं, जो खतरनाक तरीके से एक-दूसरे को मार रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं. कभी वे दोनों सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हो जा रहे हैं, तो कभी एक दूसरे पर गुर्रा रहे हैं. इसके बाद वे एक दूसरे को धक्का देते हैं और लड़ने लग जाते हैं. दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी हो जाती है.
करीब 1.5 लाख लोगों ने एक्स पर देखा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. पोस्ट को अब तक करीब 1.5 लाख लोग देख चुके हैं. लगभग साढ़े छह सौ लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 86 लोगों ने कॉमेंट किया है. कई सारे कॉमेंट बहुत मजेदार हैं तो कई लोग हैरानी भी.
With all the people visiting the Smoky Mountains this fall. If you do ever see a bear when hiking, don’t attempt to pet it or walk towards it. Black bear - raise your hands high, make loud noise. Grizzly - reminisce about good times in life because you’re about to die. (Sound) pic.twitter.com/dsuyb0zpGH
— BowTiedBroke (@BowTiedBroke) October 5, 2023