/newsnation/media/media_files/SmuOZBs1nn1ElNiLqs7A.jpg)
Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ अनोखा वायरल होता रहा है.. कई बार हमारे सामने कुठ ऐसे वीडियोज आ जाते हैं, जिससे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को अनोखा सरप्राइज डिनर पर ले जाता नजर आ रहा है. मगर यहां एक और ट्विस्ट है. जो आपको आगे खबर में पता चलेगा..
तो असल में वीडियो की शुरुआत होती है, दो चिट्स से जिसमें एक में लिखा होता है, Eat at Home और Eat Outside. इन चिट्स को एक युवक ने अपने हाथ में पकड़ा होता है. इसके बाद वो युवक इन्हें लेकर अपनी पत्नी के पास पहुंचता है, जो सोफे पर लेटी मोबाइल चला रही थी.
सरप्राइस देखकर चौंक गई पत्नी
वो अपने पति के हाथ में चिट्स देख काफी ज्यादा खुश हो जाता ही. थोड़ी देर सोचती है, फिर अचानक से नीचे वाली चिट को उंगलियों से पकड़ती है. उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उस चिट में क्या लिखा है, जैसे ही वह उस चिट को पलटती है, उसपर लिखा होता है- Eat Outside, यानी घर के बाहर खाना.. ये देख पत्नी बेहद खुश हो जाती है, उसे लगता है अब वह बाहर डिनर करने जाएगी, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि, वह हैरत में पड़ जाती है. देखिए वीडियो:
..तो वीडियो में आपने देखा, कैसे एक मजेदार ट्विस्ट आता है. चिट को पलटने के बाद पत्नी को लगता है कि, आज उसकी मौज हो गई.. आज घर में खाना नहीं बनाना पड़ेगा, मगर होता इससे बिल्कुल उलट है.
वीडियो के अगले ही शॉट में पत्नी एक कुर्सी पर बैठी, हाथ में खाने की प्लेट लिए सड़क किनारे बैठी कुछ खाती नजर आ रही है. आसान शब्दों में समझें, तो घर के बाहर खाती नजर आ रही है. यही वह सरप्राइज था, जो उसके पति ने चिट में छिपा कर उसे दिया था. कमाल की बात है कि, उसने खुद इसे अपने लिए चुना था.