New Update
/newsnation/media/media_files/9dSLq8iXbRhPnBAjkezD.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ghost in Metro: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ काफी मजेदार, तो कुछ बहुत ही खौफनाक. हाल फिलहाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं. असल में यात्रियों से खचाखच भरी इस मेट्रो में एक अजीबो गरीब महिला सफर कर रही है. जिसे देख लोग सिहर उठे हैं.
आगे दिखाए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मेट्रो में एक महिला के ईर्द-गिर्द कई सारे पुरुषों की भीड़ है, जो उसे एकटक घूर रही है. वहीं भीड़ के बीचों-बीच खड़ी महिला जस की तस खड़ी है. वह बगैर पलक झपकाए सामने मौजूद मोबाइल के कैमरे में घूर रही है.
डराने वाली बात तो ये है कि, महिला की आंखें बिल्कुल काली है. ऐसा लग रहा है, जैसे उसकी आंखे है ही नहीं.. उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं है, वो बस एक जिंदा लाश की तरह कैमरे वाले शख्स को घूरे जा रही है. देखिए वीडियो:
..तो देखा आपने किस तरह से कुछ पुरुष महिला के पीछे खड़े उसका मजाक उड़ा रहे हैं. वो उसके अजीबो-गरीब व्यवहार पर हंस रहे हैं. मगर इन सबका महिला पर कोई असर नहीं पड़ रहा. वो मेट्रो के अंदर एक पोल को पकड़कर पस एकटक खड़ी है.
इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर और लाइक कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ का कहना है कि, ये एक एडिटेड वीडियो है, जबकि बाकी लोग इसे आई टैटू करार दे रहे हैं. हालांकि सच्चाई क्या है, शायद कोई नहीं जानता..