/newsnation/media/media_files/2026/01/13/viral-video-of-foreign-women-as-google-map-off-rapido-driver-2026-01-13-17-32-17.jpg)
Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि रात करीब 10 बजे एक विदेशी महिला रास्ता भटक जाती है. गूगल मैप्स भी काम नहीं कर रहा था. वह बिल्कुल अकेली थी. डरी हुई थी. आसपास कोई भी मदद करने वाला नजर नहीं आ रहा है. तभी एक महिला रैपिडो ड्राइवर वहां पहुंच गई है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी महिला समुद्र तट के पास रास्ता भटक गई. अनजान शहर और अंधेरा होने की वजह से महिला काफी डर गई थी. महिला न चाहते हुए भी लोगों से मदद मांगती है. तभी सिंधु कुमारी नाम की रेपिडो ड्राइवर मौके पर पहुंच गई. उसने महिला की मदद करने का फैसला किया. सिंधु ने पहले तो विदेशी महिला को यकीन दिलाया कि वह सुरक्षित है और फिर उसे उसके होटल तक छोड़ दिया.
India : At 10 PM, a foreign woman got lost, alone and terrified after Google Maps failed. With no one around, Rapido rider Sindhu Kumari stopped, reassured her, and safely dropped her to Hotel Coconut, turning fear into relief. Salute to this brave Indian woman rider. pic.twitter.com/EFctvbip1J
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) January 12, 2026
विदेशी महिला जैसे होटल पहुंची, वह भावुक हो गई. उसने रैपिडो ड्राइवर को गले लगा लिया और दिल से उसे धन्यवाद कहा. महिला के आंखों में डर दिखाई दे रहा था.
4.3 मिलियन लोगों ने एक्स पर देखी वीडियो
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही वह वायरल हो गया. एक्स पर @RealBababanaras नाम के अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया. 24 घंटे से भी कम वक्त में वीडियो 4.3 मिलियन लोगों ने देख लिया. वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है तो साढ़े आठ हजार से अधिक लोगों ने रिपोस्ट किया है. वीडियो पर करीब 800 कमेंट्स भी आए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स महिला को सम्मानित करने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी महिलाओं की भारत में बहुत अधिक जरूरत है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us