Advertisment

बेखौफ महिला ने यूं पकड़ा लंबा सांप, Viral Video देख हो जाएंगे दंग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक बहादुर महिला ने अपने सांप पकड़ने के कला से सभी को हैरान कर दिया है. जब उसने ऑफिस में अपने हाथों से एक विशाल सांप को पकड़ लिया.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
viral video
Advertisment

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक बहादुर महिला ने अपने सांप पकड़ने के कला से सभी को हैरान कर दिया है. जब उसने ऑफिस में अपने हाथों से एक विशाल सांप को पकड़ लिया. कैमरे में कैद हुई इस मंजर में एक विशाल सांप को ऑफिस डेस्क के पीछे छिपा हुआ  देख सकते हैं. वहीं बहादुर महिला सांप के पास आती है, जो कंप्यूटर के पीछे छिपा हुआ था. ये वीडियो एक्स पर भी खूब ज्यादा शेयर हो रहा है. 

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, महिला ध्यान से सिस्टम के पीछे झांकती है और उसे अपने हाथों से पकड़ने की कोशिश करती है. कुछ ही देर में वह उसे उठा लेती है, लेकिन सांप अपनी पूंछ महिला की बांह पर लपेट देता है. इस मंजर को देखकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन महिला बिना किसी डर के सांप को पकड़कर एक बैग में रख देती है. 

फिर महिला खुद को शांत रखते हुए सहकर्मियों को समझाने लगती है कि जानवर गैर विषैला होता है. उन्हें लोगों को सांप से निपटने के तरीके के बारे में टिप्स देते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो के आखिर में, वह सांप को एक बैग में रखती है और बाहर ले जाती है.

गौरतलब है कि, वीडियो में नजर आ रही सांप की लंबाई बेहद डरावनी थी, जिससे देखने वाले सिहर उठे.. सांप के लंबा होने के चलते, महिला को उसे कंट्रोल करने में काफी परेशानी आई. ये मंजर काफी ज्यादा खतरनाक भी था, क्योंकि सांप किसी भी वक्त महिला पर हमला कर सकता था.

27 जुलाई को एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "मैंने पहले सोचा कि वह यहां एचडीएमआई केबल को ठीक करने के लिए आई है जो शायद ढीली हो गई है." देखिए वीडियो: 

पोस्ट किए जाने के कुछ  वक्त में ही वीडियो को लाखों व्यू और ढेर सारी कमेंट भी आए हैं. कुछ ने उनके एक्शन, तो किसी ने उनकी बहादूर की तारीफ कर सकती है. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment