/newsnation/media/media_files/DLwF9rUo921V51xZ4FoR.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक बहादुर महिला ने अपने सांप पकड़ने के कला से सभी को हैरान कर दिया है. जब उसने ऑफिस में अपने हाथों से एक विशाल सांप को पकड़ लिया. कैमरे में कैद हुई इस मंजर में एक विशाल सांप को ऑफिस डेस्क के पीछे छिपा हुआ देख सकते हैं. वहीं बहादुर महिला सांप के पास आती है, जो कंप्यूटर के पीछे छिपा हुआ था. ये वीडियो एक्स पर भी खूब ज्यादा शेयर हो रहा है.
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, महिला ध्यान से सिस्टम के पीछे झांकती है और उसे अपने हाथों से पकड़ने की कोशिश करती है. कुछ ही देर में वह उसे उठा लेती है, लेकिन सांप अपनी पूंछ महिला की बांह पर लपेट देता है. इस मंजर को देखकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन महिला बिना किसी डर के सांप को पकड़कर एक बैग में रख देती है.
फिर महिला खुद को शांत रखते हुए सहकर्मियों को समझाने लगती है कि जानवर गैर विषैला होता है. उन्हें लोगों को सांप से निपटने के तरीके के बारे में टिप्स देते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो के आखिर में, वह सांप को एक बैग में रखती है और बाहर ले जाती है.
गौरतलब है कि, वीडियो में नजर आ रही सांप की लंबाई बेहद डरावनी थी, जिससे देखने वाले सिहर उठे.. सांप के लंबा होने के चलते, महिला को उसे कंट्रोल करने में काफी परेशानी आई. ये मंजर काफी ज्यादा खतरनाक भी था, क्योंकि सांप किसी भी वक्त महिला पर हमला कर सकता था.
27 जुलाई को एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "मैंने पहले सोचा कि वह यहां एचडीएमआई केबल को ठीक करने के लिए आई है जो शायद ढीली हो गई है." देखिए वीडियो:
I first thought she’s here to fix the HDMI cable that might have come loose 😭😭 pic.twitter.com/U3vt3o53R2
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) July 27, 2024
पोस्ट किए जाने के कुछ वक्त में ही वीडियो को लाखों व्यू और ढेर सारी कमेंट भी आए हैं. कुछ ने उनके एक्शन, तो किसी ने उनकी बहादूर की तारीफ कर सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us