New Update
/newsnation/media/media_files/p0FaUJ6OYHAp32U5TP0z.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Crocodile Running on the road: हम अकसर सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते देखते हैं. कभी कोई वीडियो दिल को छू जाती है तो कभी कोई वीडियो झकझोर कर रख देती है. वहीं, आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक शर्मनाक वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. जहां एक शख्स बेसहारा मगरमच्छ को मारता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मगरमच्छ गंगा से निकलकर सड़क पर आ गया और मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण डर के भाग रहे हैं. वहीं, एक शख्स मगरमच्छ के पीछे-पीछे चल रहा है और उसे अपने पैरों से मार रहा है. दूसरी तरफ लोगों को देखकर मगरमच्छ भी सहमा हुआ नजर आ रहा है.
यूपी के बिजनौर में सड़क पर सैर करने निकला मगरमच्छ #UPNews #UttarPradesh #Crocodile #ViralVideo pic.twitter.com/KY6y3ZkPsr
— Aman Sadhana Saxena (@aman_saxena_27) August 8, 2024
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस तरह से जंगली जानवर की मारने की निंदा कर रहे हैं. दरअसल, गंगा में बढ़े जलस्तर की वजह से मगरमच्छ सड़क पर आ गया. फिर क्या ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह की है. जब नांगल वासियों की नींद खुली तो उन्होंने अपने घर के सामने गली में मगरमच्छ को टहलते हुए देखा. इसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए और इधर-उधर भागने लगे.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: 'बाबा नगरी' उज्जैन में गायों को दी जा रही है 'जहरीली रोटी'! कैमरे में कैद हुई घटना
वहीं, इस तरह से भारी संख्या में लोगों को देखकर मगरमच्छ भी डर गया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं, कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जैसे ही वन विभाग को जानकारी दी गई, वे लोग तुरंत गांव पहुंचे और घंटों मशक्कत करने के बाद उसे पकड़ने में कामयाबी मिली. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर अपने साथ ले गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहतभरी सांस ली. वहीं, वन विभाग ने मगरमच्छ को वापस से गंगा नदी में छोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक तरफ जहां ग्रामीणों में मगरमच्छ को देखकर हड़कंप मच गया था तो दूसरी तरफ उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. कुछ लोगों का गुस्सा भी वीडियो को देखकर फूट रहा है और वह इंसान को शैतान बता रहे हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि एक दिन यहीं मगरमच्छ तुम्हें अपना खाना बना लेगा. एक यूजर ने लिखा कि मैंने मगरमच्छ को कभी भी इस तरह से सरपट दौड़ते हुए नहीं देखा.