/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-video-of-chinese-boy-running-to-food-table-mid-earthquake-2025-06-27-13-05-28.png)
Viral Video
भूकंप आने पर क्या करेंगे. जान बचाने के लिए सबसे पहले बाहर भागेंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़का भूंकप आने पर खाने की टेबल की तरफ भागने लगा. इस लड़के ने पहले पेट पूजा फिर काम दूजा वाली कहावत को साबित कर दिया. घटना चीन की है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
चीन के गुआंगडोंग प्रांत के किंगयुआन में 23 जून को भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो बच्चे और उनका पिता दिखाई दे रहा है. सब खाना खा रहे थे. भूकंप आते ही पिता अपने छोटे बेटे लेकर दरवाजे की ओर भागने लगा. बड़ा बेटा भी टेबल से खड़ा हो गया और भागने लगा. उसने अपनी नानी को बाहर भागने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन तभी सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया, जिसने हर किसी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया.
क्योंकि लड़का सीधा बाहर जाने की बयाए टेबल की तरफ भागने लगता है और पूरा मुंह खाने से भर लेता है. चूंकि उनका परिवार नौवें मंजिल पर रहता है, इसलिए बच्चे के पिता को चिंता हुई वह अपने बेटे को खींचकर बाहर ले जाने में कामयाब हुआ.
एक घंटे परिवार ने खतरा टलने का इंतजार किया
परिवार ने करीब एक घंटे नीचे इंतजार किया. जब उन्हें लगा कि खतरा टल गया है तो वे अपने घर लौटे. घर लौटते ही उनका बेटा दोबारा खाने की टेबल पर कूद गया.
फेवरेट डिश नहीं थी- बच्चे के पिता
लड़के के पिता ली ने बताया कि जिस डिश को खाने के लिए उनका बेटा टेबल की तरफ भागा था. वह उसकी पसंदीदा डिश नहीं थी. उसे खाना बहुत पसंद है. ली ने कहा कि मैंने अपने बेटे को समझाया कि पहले जीवन आता है. सुरक्षा पहले आती है. भौतिक संपत्ति के बारे में मत सोचो. भूकंप आने पर हमारी प्राथमिकता जान बचाकर भागना होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us