/newsnation/media/media_files/2025/06/06/rbIMQmXLXzc0jMvovpa7.png)
Viral Video
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया बन गई है, जहां कब क्या वायरल हो जाए. इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. हर दिन कोई न कोई वीडियोज इस वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. कभी-कभी जानवरों की मजेदार हरकतें वायरल हो जाती हैं तो कभी कपल्स की रोमांटिंक क्लिप्स. कभी तो झगड़े और मारपीट के वीडियो चर्चा बटोरते हैं, तो कभी रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.
कई बार कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग यकीन नहीं कर पाते हैं. वहीं, कुछ वीडियोज इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है. कुछ वीडियोज लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. वहीं कुछ वीजियोज इतने मजेदार होते हैं कि हंसी से लोग लोटपोट हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर इस वक्त पैरानॉर्मल एक्टिविटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. पैरानॉर्मल एक्टिविटी वे होती हैं, जो सामान्य जीवन में देखने को नहीं मिल पाती हैं. जैसे- कोई भूतिया वीडियो या फिर कोई रहस्यमयी हरकत. वीडियो एक झूले की है, जिसे देखकर हर कोई डर जा रहा है. आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है आइये जानते हैं….
वीडियो में क्या दिख रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 30 सेकंड की है. वीडियो में एक लड़का और लड़की दिखाई दे रहे हैं, जो एक झूले में बैठे हुए हैं और झूल रहे हैं. लड़की ने रेड कलर का टॉप पहना हुआ है और लड़के ब्लू कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. झूला झूलते हुए लड़की तो डर रही है लेकिन लड़के को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. वह हंस रहा है. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ती है कि वैसे लड़का ऐसे डरावने चेहरे बनाता है कि हर कोई उसे देखर दंग हो जा रहा है. लड़की ने डर के मारे लड़के के बांह को पकड़ लिया है.
You can see the exact moment the guy is possessed by a demon😳😨 pic.twitter.com/dJWpsIOExZ
— Weird Things Caught 👽 (@UnseenFootages) October 13, 2024
लोगों ने किए मजेदार कॉमेंट्स
एक विदेशी यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे करीब छह लाख लोगों ने देख लिया है. करीब ढाई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं. जैसे- एक यूजर ने लिखा कि लड़की भूत के साथ बाहें पकड़कर झूल रही है.
Disclaimer- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि न्यूजनेशन नहीं करता है, जैसे- वीडियो कहां का है. वीडियो कब बनाई गई थी या फिर वीडियो किसने बनाई है. ये खबर बस वायरल हो रही वीडियो के आधार पर ही है.