/newsnation/media/media_files/2025/05/03/vdFvCJCoyZwnmy0hf8Oq.jpg)
Viral Video News: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन लोग अपने थॉट्स से लेकर कई अनुभव शेयर करते हैं. यहां तस्वीरों से लेकर वीडियो तक सबकुछ साझा किया जाता है. यही वजह है कि जैसे लोगों कुछ अच्छा या अलग सामने आता है वह वायरल हो जाता है. अब तो लोग वायरल कंटेंट भी ढूंढने लगे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर रातों रात कई चीजें तेजी से वायरल भी हो रही हैं. इनमें कुछ वीडियो को देख आपको अपनी आंखों तक पर यकीन नहीं होगा. कुछ ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको एक बकरी दिखाई देगी जो अपनी भूख मिटाने के लिए हाइटेंशन तार पर चढ़ जाती है.
भूख के लिए कुछ भी...
कहते हैं जब भूख लगती है तो इसको मिटाने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. लेकिन ये बात जानवरों पर भी लागू होती है. जी हां बात भूख से जुड़ी हो तो किसी भी तरह का खतरा छोटा लगता है. कुछ ऐसा ही वायरल हो रहे वीडियो में बकरी के साथ भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये बकरी पावर कैबल पर रखी घास खा रही है. देखने में ऐसा लग रहा है कि आखिर ये यहां पहुंची कैसे? तार पर खड़े रहना तो बकरी के संभव नहीं है.
क्या है AI वीडियो है
इस वीडियो को देखने को बाद यूजर भी यही पूछ रहे हैं कि क्या यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो है. क्योंकि एआई जेनरेटेड वीडियो में ही इस तरह की कारीगरी या काम हो सकता है. क्योंकि इस तरह के तार पर चढ़ना तो किसी बकरी के लिए संभव नहीं लगता है.
कहां का है वीडियो
ये वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है. हालांकि इसी पुष्टि किसी ने नहीं की है कि ये वीडियो सही है या नहीं. न्यूज नेशन भी ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये बकरी यहां पहुंची कैसे.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के हो गए टूकड़े-टूकड़े, बलूचिस्तान ये हिस्सा गया छिन, वायरल वीडियो में दावा
यह भी पढ़ें - Uttarkhand News: जब सांड ने की स्कूटी की सवारी, सामने आया जबरदस्त वीडियो