/newsnation/media/media_files/2025/12/23/viral-video-2025-12-23-20-23-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला छोटे बच्चे को थप्पड़ मारती है और गाली देती नजर आ रही है. वीडियो में बच्चा काफी डरा हुआ दिखाई देता है. बताया जा रहा है कि मामला दो छोटे बच्चों के बीच किसी मामूली बात को लेकर हुआ था, लेकिन महिला ने बात बढ़ाते हुए दूसरे बच्चे पर हाथ उठा दिया.
बच्चे को मारने आगे बढ़ा शख्स
वीडियो में महिला के साथ मौजूद एक शख्स भी बच्चे को मारने के लिए आगे बढ़ता दिखाई देता है. यह दृश्य और भी चिंताजनक है क्योंकि बच्चा पहले से ही सहमा हुआ नजर आता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि बच्चों की आपसी लड़ाई को इस तरह हिंसा में बदलना कितना गलत है.
बीच में टोकने पर भड़का व्यक्ति
वीडियो में पास बैठा एक अन्य शख्स महिला को टोकते हुए कहता है कि आप भी गलती कर रही हैं और बच्चे को मार रही हैं. इस पर महिला के साथ मौजूद व्यक्ति भड़क जाता है. हालांकि वीडियो यहीं समाप्त हो जाता है और आगे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती है.
कहां का है वीडियो?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना पंजाब की है, लेकिन इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और लोग घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
एक एक्स यूजर ने लिखा कि बच्चों की लड़ाई थी, इसे समझाकर सुलझाया जा सकता था. दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे बर्ताव से ही बच्चे बिगड़ते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो देखकर डर लग गया. कई लोगों ने उस शख्स की सराहना की, जिसने महिला के गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई. फिलहाल, वीडियो की सत्यता और स्थान को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Poor migrant kid gets called "Bhaiyye" and slapped by grown adults in Mohali, Punjab. Seriously messed up when some people bully even kids for their ethnic backgorund. pic.twitter.com/pXSKy9BWyj
— Frontier Indica (@frontierindica) December 23, 2025
ये भी पढ़ें- 2025 में बलूचिस्तान में 248 आम नागरिक और 205 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए: सरकारी रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us