/newsnation/media/media_files/2025/03/06/jK68QwEiXd4lAwjWddxH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं, तो कुछ रोमांच से भरपूर. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की सांसें थाम दी हैं. इस वीडियो में दो युवक बाइक से जा रहे होते हैं, तभी उनके सामने अचानक एक खूंखार शेर आ जाता है.
युवकों के सामने आ जाता है शेर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क सुनसान है और चारों तरफ घना अंधेरा छाया रहता है. दो युवक अपनी बाइक से रास्ते पर जा रहे होते हैं, तभी अचानक सामने से एक शेर आ जाता है. जैसे ही शेर पर उनकी नजर पड़ती है, दोनों घबरा जाते हैं और अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग खड़े होते हैं. कुछ ही सेकंड में बाइक भी सड़क पर गिर जाती है, लेकिन युवक अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ते हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
यह पूरा नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जंगलों के आसपास रहने वालों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि क्या यह वीडियो असली है या एडिट किया गया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
.ये भी पढ़ें- जंगल में बाइक सवारों का हाथी से हुआ आमना-सामना, जान बचाने के लिए ट्रक में चढ़े युवक
ऐसे केस में क्या करना चाहिए?
बता दें कि शेर आमतौर पर जंगलों में रहते हैं, लेकिन कई बार वे भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों या सड़कों तक आ जाते हैं. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है. अगर कभी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़े, तो घबराने की बजाय शांत रहना चाहिए और धीरे-धीरे पीछे हटकर सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है.
ये भी पढ़ें- चोरों ने पांच मिनट में उड़ाया सोने का टॉयलेट, कीमत इतनी कि दिन भर गिनते रह जाएंगे आप