/newsnation/media/media_files/2024/12/18/meuIAmLfkoKMv5mNNlP8.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देख लिया तो आपकी आंखों से आंसू निकल जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी के बारे में बता रहा होता है. सोशल मीडिया पर पति का ये वीडियो लोगों के बीच छाया हुआ है. हर कोई वीडियो देख सोच में पड़ गया है कि आखिर समाज में क्या हो गया है?
वो पैसा लेकर भाग गई
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार में बैठकर अपनी कहानी बता रहा होता है. वीडियो में शख्स रोते हुए अपने बच्चे को दिखाता है. एक कहता है कि ये एक मेरा बेटा सो रहा है और एक और मेरा छोटा बेटा. इनकी मां मेरे साथ खुब बत्तमीजी की. 7 महीने हो गए हैं. मेरी गाड़ी की 25-26 हजार पेमेंट थी, वो भी निकाल ली. मेरे गाड़ी का शीशा तोड़ा है. वीडियो में शख्स दिखाता है कि कैसे उसने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ा है.
हम तीन मरेंगे
उसने लड़ाई में गाड़ी को मारा है. आज मैं जीवन में बहुत दुखी हो गया हूं. मैं बहुत ही परेशान हो गया हूं. शख्स कहता है कि उसे बच्चों की भी परवाह नही है. वो कहती है कि हम तीन मर रहे हैं. उसे जिंदगी में फांसी की सजा होनी चाहिए. शख्स आगे क्या कहता है, ये क्लिप में नहीं दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद कह सकते हैं कि शख्स अपनी पत्नी से परेशान हो गया है.
There are thousands of Atul Subhash in this society.💔 pic.twitter.com/njFuRRfC10
— Nikita (@Niuu_d) December 18, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसी घटनाएं सामान्य हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस देश में मर्दों के लिए कोई भी कानून नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि कितना गहरा वीडियो है, सच में आदमी ने दिल तोड़ दिया है. एक यूजर ने लिखा कि बस यही कारण है, मैं शादी नहीं करना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें- दूसरे मर्द के साथ पत्नी को संबंध बनाते पति ने लिया पकड़, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!