/newsnation/media/media_files/2025/03/25/ZSNajV6UEXRPGQ20lgUO.png)
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दबाई पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हुड्डा की गर्दन, सफाई में बोलीं-'लड़कों में रखता है रुचि' Photograph: (social Media )
Former Boxing World Champion Saweety Boora Caught Attacking Husband: गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर स्वीटी बूरा ने थाने में मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो पर सफाई देते हुए स्वीटी बूरा ने अपने पति पर ही आरोप लगाया कि हिसार एसपी और उनके पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से मिलीभगत से यह वीडियो बना है. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में स्वीटी की तरफ से बताया, "उस वीडियो में दीपक गंदी-गंदी गालियां दे रहा था. वो मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहा था और मैं आधे घंटे से सब कुछ चुपचाप सुन रही थी. इसके बाद वो फोन में मेरी वीडियो दिखाने लगा. जब मैंने वीडियो देखने के लिए फोन मांगा तो उसने छिपा लिया. यही बात मुझे अखर गई और इसके बाद मैंने उससे फोन छीनने की कोशिश की जिसका वीडियो जारी किया गया." उन्होंने यह भी दावा किया कि इस पूरे मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक के साथ मिले हुए हैं और थाने का वीडियो सार्वजनिक करना इसी साजिश का हिस्सा है.
गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर स्वीटी बूरा ने थाने में मारपीट की वीडियो पर दी सफाई#saweetyboora#WATCH#boxer#CRIME#DelhiCM#Natasha#Houthi#Movement#Signal#Argentina#zeudinerspic.twitter.com/jChsCZv5uG
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 25, 2025
रिश्ते से मुक्त होना चाहती हैं स्वीटी
इस के बाद भावुक होकर स्वीटी बूरा ने कहा, "अगर मैं इतनी खराब हूं, तो दीपक मुझे तलाक क्यों नहीं देता? मैंने उससे न प्रॉपर्टी मांगी, न पैसा, न ही वह पैसा जो उसने मुझसे लिया. मैं सिर्फ तलाक चाहती हूं. दीपक को लड़कों में रुचि है, जो शादी के बाद सामने आई. वो अब इस रिश्ते से मुक्त होना चाहती हैं."
पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के लगा रखे हैं आरोप
बता दें कि हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पुलिस थाने में अपने पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की गर्दन दबोच ली थी जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि स्वीटी ने थाने में दीपक से मारपीट कर रही हैं. 15 मार्च को यह घटना थाने में सबकी मौजूदगी में हुई थी. बूरा ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए थे और हिसार महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवा रखा है. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ भी गई थी.