/newsnation/media/media_files/2025/01/02/YW8Z7OKwjZM55uX5ZnMY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे शायद देखने के बाद भी आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फ्लाइट के अंदर यात्री आपस में भिड़ जाते हैं, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
फ्लाइट के अंदर मारपीट?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो यात्री उड़ान भरे फ्लाइट के अंदर आपस में बहस कर रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे पर चढ़े हुए हैं. इस दौरान हरियाणवी भाषा में शख्स बात करते हुए धमकी देता है. वहीं, दूसरे साइड पर अंग्रेजी में बोले जा रहा है.
जब फ्लाइट मे एक हरियाणवी व्यक्ति से अंग्रेज व्यक्ति की बहस हो गई देखे 👇#viralvideopic.twitter.com/oG3GqwWYrS
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 1, 2025
दोनों की फाइट के बीच क्रू मेंबर मामले को सलटाने की कोशिश करती है लेकिन मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर बहस की बात लेकर रही थी. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये किस एयरलाइंस का वीडियो है और कब का वीडियो है. बता दें कि आए दिन इस तरह के बहसबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- CCTV footage ने खोला सारा राज, पता चला पुनीत की आत्महत्या के पीछे का कारण!
वीडियो देख लोगों ने कैसे किए रिएक्ट?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हरियाणा वाले से पंगा लेना भारी पड़ जाता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे समझ ही नहीं है कि दोनों में इतनी अकड़ किस बात को लेकर है? एक एक्स यूजर ने लिखा कि पता नहीं, कैसे-कैसे गंवार लोग फ्लाइट में सफर करते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को फ्लाइट से बैन कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं जगदीप सिंह, पैसे इतने कि नहीं कर पाएंगे गिनती!