/newsnation/media/media_files/2026/01/07/viral-video-15-2026-01-07-16-11-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक बेटी अपनी मां को विधवा आश्रम छोड़ने आई हुई दिखाई देती है. यह दृश्य सामने आते ही लोगों के बीच चर्चा और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है.
युवक के सवाल पर सामने आई सच्चाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बेटी को रोककर पूछता है कि वह महिला को कहां लेकर आई है. इस पर युवती जवाब देती है कि यह उसकी मां है और वह उन्हें वृद्धा या विधवा आश्रम में छोड़ने आई है. इसके बाद युवक महिला से सीधे सवाल करता है कि क्या वह अपनी मर्जी से यहां आई हैं या किसी दबाव में.
मां का फूट-फूट कर रोना
इस सवाल के जवाब में महिला अचानक रोने लगती है और कहती है कि वह अपनी मर्जी से नहीं आई है. मां की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं. महिला की आंखों में डर, दर्द और बेबसी साफ झलकती है, जो वीडियो देखने वालों के दिल को छू रही है.
बेटी का तर्क और लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं, बेटी अपनी सफाई में कहती है कि घर में जगह नहीं है, इसलिए वह मां को यहां छोड़ने लाई है. यह तर्क सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस मां ने बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया, आज वही मां घर में जगह न होने का कारण बन गई.
आगे का हिस्सा नहीं आया सामने
वीडियो में आगे क्या होता है, यह स्पष्ट नहीं हो पाता है. यह भी नहीं पता चल सका है कि मां को अंततः आश्रम में छोड़ा गया या कोई समाधान निकला. इसी अधूरेपन ने लोगों की चिंता और सवालों को और बढ़ा दिया है.
समाज के लिए आईना बना वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर समाज में बुजुर्गों की स्थिति और पारिवारिक मूल्यों पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या आधुनिक जीवनशैली और स्वार्थ ने रिश्तों की संवेदनशीलता को खत्म कर दिया है. कई यूजर्स ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य बताया है और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है.
She left her poor old mother in an old age home. The mother started crying.
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 6, 2026
She failed as a daughter. pic.twitter.com/FcgPMZgHk8
ये भी पढ़ें- साल के सबसे ठंडे 14 दिनों में कैसे रखें अपना ख्याल, जान लें ये जरूरी उपाय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us