/newsnation/media/media_files/2025/03/14/HdCHMCU3CVXAp8iyv6r9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन कुछ लोगों की हरकतों के कारण यह त्योहार परेशानी का सबब भी बन जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक सड़क किनारे खड़े होकर बस से गुजर रहे यात्रियों पर जबरन पानी फेंकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोगों में गुस्सा है, क्योंकि यह किसी भी तरह से त्योहार मनाने का तरीका नहीं हो सकता.
यात्रियों पर पानी फेंकने से हुई परेशानी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े कुछ युवक तेज रफ्तार में गुजर रही बसों पर पानी से भरी बाल्टियां फेंक रहे हैं. कई यात्रियों की खिड़कियां खुली होने के कारण वे भीग जाते हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सभी अपने घर जा रहे होंगे. ऐसे में उनपर पानी फेंकना किसी जुर्म से कम नहीं है. आप समझ सकते हैं कि इस तरह भीग जाने पर सफर उनके लिए मुश्किल भरा गया होगा. खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस तरह की हरकतों से ज्यादा प्रभावित हुए होंगे.
होली के नाम पर हुड़दंग नहीं
हर साल होली के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व त्योहार की आड़ में ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबरन रंग लगाना, राहगीरों पर पानी डालना या फिर महिलाओं को परेशान करना, यह सब त्योहार का हिस्सा नहीं है बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है.
प्रशासन की जिम्मेदारी और सख्त कार्रवाई की मांग
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए. होली के मौके पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
त्योहार की गरिमा बनाए रखें
होली खुशियों और भाईचारे का त्योहार है, इसे जबरदस्ती या हिंसा का रूप देकर इसकी पवित्रता को खराब नहीं करना चाहिए. लोगों को खुद भी जागरूक होने की जरूरत है और किसी भी तरह की जबरदस्ती या हुड़दंग करने वालों को रोकना चाहिए. त्योहार का असली मजा तभी है, जब सभी लोग खुशी-खुशी इसे मनाएं, न कि किसी को परेशानी देकर.
ये भी पढ़ें- क्या है कुर्ता फाड़ होली का इतिहास, बिहार से लेकर यूपी में क्यों है अधिक चलन