/newsnation/media/media_files/2024/12/10/hzekoHR5KUXLun0N5ugo.jpg)
वायरल वीडियो (x)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नही होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवकों को लोगों ने पकड़ रखा है. सोशल मीडिया पर इन दोनों युवकों का वीडियो छाया हुआ है.
कॉलेज और स्कूल के बाहर करते थे छेड़खानी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों युवकों को भीड़ ने घेर रखी है. वीडियो में एक शख्स कहता है कि कॉलेज के बाहर बहन-बेटियों को छेड़ते रहते थे. वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों रो रहे हैं. शख्स उनकी बालों को पकड़ खींच रहा होता है. शख्स ने दोनों शख्स को सजा के रूप में बाल काटने वाला होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बालों को काटा भी जाता है. युवक कहते हैं कि अब ऐसी गलती नहीं होगी. हालांकि, वहां पर मौजूद लोग सुनते नहीं है. उसके बालों को बेतरकीब तरीके से काट देते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के बाहर खड़े होकर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले लड़कों का सटीक ईलाज... pic.twitter.com/Ze5mrDcoIr
— Amit Tomar (@AmitNationlist) December 10, 2024
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे मनचलों का इलाज करना जरुरी है. एक यूजर ने लिखा कि इनके बाल काटने के अलावा इन्हें गधे पर बैठाकर घुमाना चाहिए था.
एक यूजर ने लिखा कि ये काफी कम सजा दी जा रही है. वीडियो देख कई यूजर्स ने युवकों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों को मारो भी औऱ पुलिस को भी दो, दोनों सजा मिले तो तब सही होंगे. ऐसे तो ये फिर करेंगे.
ये भी पढ़ें- आधी रात को पति-पत्नी के बीच हो गया सीन, देख वीडियो लोगों ने पकड़ लिया माथा!