New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/09/CZFtTXhSxemTccHLOd1D.jpg)
Anant Ambani Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anant Ambani Viral Video
Anant Ambani Viral Video: अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट से शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वो शादी नहीं करना चाहते थे. वीडियो में वो एक रिपोर्टर के साथ बात कर रहे हैं और इस दौरान जो कुछ भी Anant Ambani ने कहा है वो चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बीते जुलाई में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी का समारोह जुलाई के पहले हफ्ते से ही शुरू हो गया था. 13 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधे थे. कपल का समारोह बेहद भव्य रहा था. आइए जानते हैं वायरल वीडियो की सच्चाई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनंत अंबानी वायरल वीडियो में कह रहे हैं, ''मैं लकी हूं.. मैने बचपन में सोचा था कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा. मैं मम्मी पापा को हमेशा बोलता था. मैं हमेशा जानवरों की सेवा में लगा रहता था. जब मैं इनको (राधिका) मिला तो इनकी भी मेरी जैसी सोच है, सेवा का भाव है. जानवरों से बहुत ज्यादा प्रेम है. जितनी भी मेरे साथ कठिनाई हुई मेरे स्वास्थ्य को लेकर वो हमेशा एक मजबूत ताकत जैसा खड़ी रही है.''
अभी हाल में ही नया-नवेला जोड़ा दिवाली पर साथ नजर आया था. दिवाली पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि ये कपल की फोटो दिवाली सेलिब्रेशन की है. इसमें अनंत अंबानी नीले रंग के कुर्ता और नेहरू जैकेट में नजर आए. वहीं उन्होंने इसके साथ भगवान श्रीकृष्ण का ब्रोच भी कैरी किया. राधिका मर्चेंट हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. उन्होंने रानी पिंक कलर का आउटफिट पहना था.
जब भी आप शादी करने का फैसला लें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके पार्टनर की सोच कैसी है. इसके लिए बैठकर एक दूसरे से बात करें ताकि ये पता चले कि आप दोनों की आपसी समझ कितनी मेल खाती है.
शादी से पहले फाइनेंशियल आदतों का भी पता कर लें. आपके पार्टनर के पास जमीन-जायदाद कितनी है या उसकी फाइंनेशियल आदतें क्या हैं ये जरूर जान लें. आप किसी से शादी कर रहे हैं तो सिर्फ यह देखकर शादी ना करें कि पार्टनर के माता-पिता ने उनके लिए कितनी धन-संपत्ति छोड़ी है बल्कि यह देखकर करें कि वह व्यक्ति खुद कुछ कमाने के लायक है या नहीं.
अगर आप किसी के साथ शादी करने जा रहे हैं तो ये जानना जरूरी है कि आप दोनों का जिंदगी को जीने का नजरिया क्या है. या फिर आपके शौक या आपकी जिंदगी को लेकर नजरिया क्या है ये जानना भी बेहद जरूरी है. इसलिए आप दोनों जीवनभर एकदूसरे को समझ सकें और अपनी खुशियों को लेकर साथ चल सकें इसके लिए यह भी जरूरी पहलू है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Bachelorette Party: शादी से पहले यहां करें सिंगल लाइफ को अलविदा