/newsnation/media/media_files/2025/01/04/ZI3wQQxTlXZIzGTqRJZ9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पहाड़ की एज पर स्टंट कर रहा होता है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक मौत को छू कर करता है स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पहाड़ के किनारे पर हैं. युवक पहाड़ी पर स्टंट करने वाला है. युवक इस तरह से स्टंट करने वाला है, जो वाकई में चौंकाने जैसा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्टंट करता है, वो पहाड़ी की छोर पर बैक फ्लिप करता है. बैक फ्लिप ऐसे मारता है, जिसे देखने के बाद दिल दहल जाता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये स्टंट अपने आप में खतरनाक था. अगर जरा सा भी चुक होती है तो युवक सीधे मौत की नींद सो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी के नीचे गहरी खाई होती है.
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) January 3, 2025
ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में खाना खाने वाला हो जाएंगे बीमार, फूड इंस्पेक्टर ने दिखाई ये खतरनाक सच
वीडियो देख लोगों ने क्या?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह के स्टंट नहीं करो, अगर आप स्टंट करोगे तो फिर परेशानी होगी. एक यूजर ने लिखा कि भाई ऐसे स्टंट से मौत ही होते हैं, अगर जान बच गई तो तारीफ के काबिल है.
ये भी पढ़ें- जीभ से रोका एक नहीं बल्कि 57 फैंस, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड