Viral Video: महिला ने बाथरूम के दीवार के पीछे खोजा खौफनाक कमरा!

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि उसके अपार्टमेंट के बाथरूम में एक खौफनाक रूम है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि उसके अपार्टमेंट के बाथरूम में एक खौफनाक रूम है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
a

Viral Video (Social Media)

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि उसके अपार्टमेंट के बाथरूम में एक खौफनाक रूम है. अपार्टमेंट के बाथरूम में काफी तेज़ हवा चल रही थी. जब महिला ने जब थोड़ी खोजबीन की तो पाया हवा बाथरूम में लगे शीशे के पीछे से निकल रही है. इसके बाद जब महिला ने उस पेंसिल को दीवार से हटाया तो वह दंग रह गई. क्योंकि वहां एक खौफनाक रास्ता था जो एक गुप्त कमरे तक जाता था.

Advertisment

वीडियो में दिख रही ये जगह न्यूयॉर्क की है. वीडियो में महिला आगे बढ़ती है और शीशा हटाती हैं और सामने एक छोटी सी खिड़की है जो शीशे की बनी हुई है. महिला जब अंदर झांककर देखती है तो एक कमरा दिखाई देता है जहां बहुत अंधेरा रहता है लेकिन इसके बाद वह उसके अंदर जाने का फैसला करती है. चेहरे पर मास्क लगाकर और हाथ में टॉर्च लेकर वह खौफनाक में घुस जाती है.लेकिन जैसे ही महिला कमरे के अंदर पहुंचीं तो उसने पाया कि यहां सिर्फ एक खौफनाक कमरा नहीं बल्कि पूरा खाली अपार्टमेंट है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में दिखाया गया है कि इस अपार्टमेंट कूड़े के थैलों और पानी की बोतलों से भरा पड़ा है. महिला में आगे बताया कि घर वास्तव में पुराना था और बाथरूम में कोई फिटिंग नहीं था, केवल पाइपिंग थी. महिला की ये खोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. एक ने लिखा- मैं तो चुपचाप दूसरे अपार्टमेंट पर कब्जा ही कर लेता. एक ने लिखा- ये डरावना है, कोई सीरियल किलर की मर्डर सी मालूम पड़ती है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
ये भी पढे़: भारत का ऑफिस कल्चर है दुनिया में सबसे खराब, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Viral Viral News
Advertisment