/newsnation/media/media_files/cPL0t3eMg9CC8vmDCN7X.jpg)
Viral Video (Social Media)
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि उसके अपार्टमेंट के बाथरूम में एक खौफनाक रूम है. अपार्टमेंट के बाथरूम में काफी तेज़ हवा चल रही थी. जब महिला ने जब थोड़ी खोजबीन की तो पाया हवा बाथरूम में लगे शीशे के पीछे से निकल रही है. इसके बाद जब महिला ने उस पेंसिल को दीवार से हटाया तो वह दंग रह गई. क्योंकि वहां एक खौफनाक रास्ता था जो एक गुप्त कमरे तक जाता था.
वीडियो में दिख रही ये जगह न्यूयॉर्क की है. वीडियो में महिला आगे बढ़ती है और शीशा हटाती हैं और सामने एक छोटी सी खिड़की है जो शीशे की बनी हुई है. महिला जब अंदर झांककर देखती है तो एक कमरा दिखाई देता है जहां बहुत अंधेरा रहता है लेकिन इसके बाद वह उसके अंदर जाने का फैसला करती है. चेहरे पर मास्क लगाकर और हाथ में टॉर्च लेकर वह खौफनाक में घुस जाती है.लेकिन जैसे ही महिला कमरे के अंदर पहुंचीं तो उसने पाया कि यहां सिर्फ एक खौफनाक कमरा नहीं बल्कि पूरा खाली अपार्टमेंट है.
Part 4: the finale! pic.twitter.com/ZvJHMHOXVn
— MYK - The Midnight Fistfight (@nullghoul) March 4, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में दिखाया गया है कि इस अपार्टमेंट कूड़े के थैलों और पानी की बोतलों से भरा पड़ा है. महिला में आगे बताया कि घर वास्तव में पुराना था और बाथरूम में कोई फिटिंग नहीं था, केवल पाइपिंग थी. महिला की ये खोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. एक ने लिखा- मैं तो चुपचाप दूसरे अपार्टमेंट पर कब्जा ही कर लेता. एक ने लिखा- ये डरावना है, कोई सीरियल किलर की मर्डर सी मालूम पड़ती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)