पत्नी बनाती है 'Reel', तो पति से सुहागरात को लेकर सवाल पूछ रहे लोग, शादी के 6 महीने में ही रिश्ते में आई दरार

Viral News: सोशल मीडिया पर रील बनाने की वजह से एक न्यूली वेड कपल की शादी टूटने के कगार में पहुंच गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे पत्नी के बीच सुलाह हुई.

Viral News: सोशल मीडिया पर रील बनाने की वजह से एक न्यूली वेड कपल की शादी टूटने के कगार में पहुंच गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे पत्नी के बीच सुलाह हुई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shadow image

Shadow image Photograph: (सांकेतिक फोटो)

Viral News: सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कई लोग इसे मनोरंजन या जानकारी के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी इसका ओवर यूज रिश्तों में दरार तक डाल देता है. अब एक ऐसा ही मामला बिहार के पटना से सामने आया है. जहां, 6 महीने के अंदर ही एक कपल की शादी टूटने के कगार में पहुंच गई थी. पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जिस वजह से लोग पति से उल्टे सवाल करते थे. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

पति से लोग पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल

मिली जानकारी के मुताबिक, पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर इलाके से एक मामला सामने आया है. जहां रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शादी के महज छह महीने बाद ही रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया. ये मामला तब सामेन आया जबबिहार राज्य महिला आयोग तक बात पहुंची. पति का आरोप है कि पत्नी के रील बनाने की वजह से कई लोग उसे फोन कर पत्नी की निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछते थे. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो यहां तक पूछने लगे कि सुहागरात कैसी रही, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया.

पत्नी ने क्या कहा?

दूसरी ओर पत्नी का कहना है कि उसके सोशल मीडिया पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं और उसे रील्स बनाना पसंद है. साथ ही उसने ये भी कहा कि ये उसकी कमाई का जरिया है. पत्नी ने कहा कि वह पति को छोड़ सकती है, लेकिन मोबाइल और रील्स बनाना नहीं छोड़ेगी. वहीं, पति ने कहा कि वो कॉमेडी या पारिवारिक कंटेंट बनाए, लेकिन भोजपुरी गानों पर वीडियो पोस्ट न करें. वहीं,  महिला आयोग की सदस्य शीला टुड्डू ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसलिंग की, जिसके बाद पत्नी ने कुछ शर्तों के साथ पति की बात मानने पर सहमति जताई.

ये भी पढ़ें- अरे कहां गया ताजमहल! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Viral News Patna News
Advertisment